scorecardresearch
 

मोनालिसा ने शेयर किया लेटेस्ट फोटोशूट वीडियो, कोका कोला तू पर थिरकीं

टीवी शो नजर में डायन का किरदार निभाने वाली मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब इंस्टा रील्स वीडियो बना रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो बनाया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

Advertisement

भोजपुरी फिल्मों की क्वीन मोनालिसा पिछले कुछ वक्त से छोटे पर्दे पर काफी धूम मचा रही हैं. मोनालिसा का टीवी शो नजर काफी पॉपुलर है और दर्शक इसके अगले सीजन की भी उम्मीद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली मोनालिसा इन दिनों खूब इंस्टा रील वीडियो बना रही हैं. इंस्टाग्राम का ये नया फीचर टिक टॉक के जाने के बाद काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है.

इसमें यूजर टिक टॉक की ही तरह एडिट करके शॉर्ट वीडियो बना सकता है. मोनालिसा ने हाल ही में अपना एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. मोनालिसा रेड एंड ब्लैक आउटफिट में काफी ग्लैमरस लग रही हैं और कैमरे के सामने अदाएं दिखा रही हैं. वहीं एक दूसरा कैमरा उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Coca Cola Main... Shola Shola Main 🤪🤷‍♀️.... #reelkarofeelkaro

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बैकग्राउंड में नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का गाना 'कोका कोला तू' बज रहा है जिसे मोनालिसा काफी एन्जॉय कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा, "कोका कोला मैं.... शोला शोला मैं... इसके आगे उन्होंने शरारत वाला एक विंक इमोजी बनाया हुआ है." मोनालिसा ने लिखा है कि रील करो फील करो. बता दें कि इंस्टा रील फीचर काफी लोकप्रिय हो रहा है.

सुशांत सुसाइड केस: सुप्रीम कोर्ट 5 अगस्त करेगा रिया की याचिका पर सुनवाई!

सुशांत केस में रिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- न्याय व्यवस्था पर भरोसा, सत्यमेव जयते

वायरल हो रहा मोनालिसा का वीडियो

हाल ही में ऐसी भी खबरें आई थीं कि इंस्टाग्राम उन सेलेब्स को इंस्टा रील्स बनाने के काफी पैसे भी ऑफर कर रहा है जो एक वक्त पर टिक टॉक बनाया करते थे और उस पर काफी फेमस थे. जहां तक मोनालिसा के इस वीडियो की बात है तो ये काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कुछ ही घंटों में इसे बेहिसाब लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने मोनालिसा के जलवों की तारीफें की हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement