scorecardresearch
 

भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा का डांसिंग वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ऐसे-ऐसे कमेंट

भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ अच्छी डांसर भी हैं. मोनालिसा की डांसिंग वीडियो और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. मोनालिसा ने अपना एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लोगों को मोनालिसा का नया वीडियो काफी पसंद आ रहा है.  

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

Advertisement

भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ अच्छी डांसर भी हैं. मोनालिसा की डांसिंग वीडियो और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. मोनालिसा ने अपना एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लोगों को मोनालिसा का नया वीडियो काफी पसंद आ रहा है.  

वीडियो में मोनालिसा सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म लवयात्री के गाने कमरिया पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'Kamariya ... Style.. #passion #dance #kamariya @vishanklakhara'

View this post on Instagram

Kamariya ... Style.. 💃🏻💃🏻 🤷‍♀️ #passion #dance #kamariya 📹: @vishanklakhara

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

वीडियो में मोनालिसा स्लीवलेस टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रही हैं. खुले बाल और नो मेकअप लुक में मोनालिसा काफी फ्रेश लग रही हैं. डांसिंग के लिए मोनालिसा का प्यार वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

Advertisement

मोनालिसा का नया डांसिंग वीडियो उनके फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने मोनालिसा के वीडियो पर कमेंट किया, 'आपकी वीडियो देखना एक ट्रीट की तरह है.'

एक दूसरे यूजर ने मोनालिसा के डांस की तारीफ करते हुए कमेंट किया, 'हॉट एंड सेक्सी.'

एक और यूजर ने लिखा, "मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं मोना..आप दुनिया के लिए बहुत क्यूट हैं."

बता दें कि मोनालिसा डांस रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. मोनालिसा टीवी के हिट शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस में मोनालिसा को कई बार डांस करते हुए देखा गया है. मोनालिसा अब स्टार प्लस के शो नजर में काम कर रहीं हैं.

Advertisement
Advertisement