scorecardresearch
 

जब पर्दे पर डायन बनीं मोनालिसा, कैसा था पति-सास का रिएक्शन

मोनालिसा ने ये भी बताया कि जितने शोज की शूटिंग हुई भी है उन्हें भी बहुत सीमित स्टाफ और संसाधनों के साथ शूट करना पड़ रहा है. मोनालिसा ने कहा कि वह भी अपने शो नजर और उसमें उनके डायन के किरदार को मिस कर रही हैं.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

Advertisement

टीवी शो नजर में डायन का किरदार निभाने वाली मोनालिसा ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया है कि उन्हें अभी शो के नए सीजन के बारे में कोई खास अनुमान नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछला सीजन अभी खत्म हुआ है और जैसे हालात है उससे लगता नहीं है कि प्रोड्यूसर्स ने कुछ प्लान किया होगा. मोनालिसा ने बताया कि वीएफएक्स की वजह से ये शो काफी महंगा है.

मोनालिसा ने ये भी बताया कि जितने शोज की शूटिंग हुई भी है उन्हें भी बहुत सीमित स्टाफ और संसाधनों के साथ शूट करना पड़ रहा है. मोनालिसा ने कहा कि वह भी अपने शो नजर और उसमें उनके डायन के किरदार को मिस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए ये शो खास रहा है क्योंकि ये उनका पहला टीवी फिक्शन शो था जिसमें एक निगेटिव किरदार को इतना प्यार मिला.

Advertisement

View this post on Instagram

The Mind Is Just Like A muscle 💪🏻... The More You Exercise It, The Stronger It Gets And The More It Can Expand 🥰

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ऐसा था पति का रिएक्शन

मोनालिसा ने इस शो से जुड़ी एक यादें भी शेयर कीं. उन्होंने कहा, "मेरे पति को कभी यकीन ही नहीं था कि मैं डायन का किरदार कर पाऊंगी. क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं इतनी सिंपल सी और ज्यादा बात नहीं करने वाली वो इस तरह का किरदार कर पाएगी. उन्होंने बताया कि शुरू में वह बहुत एक्साइटेड और शॉक्ड थे,लेकिन धीरे-धीरे उन्हें भी इसमें मजा आने लगा."

सुशांत सुसाइड: पप्पू यादव ने की थी CBI जांच की मांग, गृह मंत्रालय ने दिया जवाब

ये रिश्ता क्या कहलाता है में मास्क लगाए नजर आए सितारे, वीडियो वायरल

सास ने कही थी ये बात

मोनालिसा ने बताया, "शुरू में मेरी सास जब ये शो देखती थीं तो वो कहती थीं कि तुम क्यों इतना लोगों को परेशान कर रही हो. अंश, प्रिया को जाने दो ना. तुम क्यों उनको ऐसे तकलीफें दे रही हो." बता दें कि मोनालिसा का टीवी शो नजर काफी पॉपुलर है और दो सीजन्स के बाद फैन्स में इसके तीसरे सीजन को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है.

Advertisement
Advertisement