भोजपुरी एक्ट्रेस और बिगबॉस 10 की कंटेस्टेंट मोनालिया अपने एक डांस वीडियो की वजह से इन दिनों चर्चा में हैं. भोजपुरी फिल्मों में उनके डांस स्टेप्स काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद बोल्ड अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में वो रणवीर सिंह और दीपिका की फिल्म ''गोलियों की रासलीला रामलीला'' के गाने ''लहू मुंह लग गया'' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
Madness in between the shoot! #GettingReady #ShootMode #BTS #musical.ly
मोनालिसा अपनी डांस स्किल के लिए मशहूर हैं. जब बिगबॉस 10 में वो प्रतिभागी थीं उस दौरान भी उनके डांस की सभी प्रशंसा करते थे. उनके डांस ने सलमान खान को भी काफी प्रभावित किया था.
सफेद साड़ी में झूमा भाभी का बोल्ड डांस, बंगाली वेब सीरीज में मोनालिसा
कुछ दिन पहले मोनालिसा का एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें वो मशहूर बॉलीबुड सिंगर उदित नारायण के बेटे और सिंगर आदित्य नारायण के साथ डांस करती दिखीं थी.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का वीडियो वायरल, दिखीं बोल्ड अंदाज में
बता दें कि इन दिनों मोनालिसा बंगाली वेब सीरीज 'दुपुर ठाकुरपो' में झूमा भाभी के किरदार में नजर आएंगी. सीरीज की शूटिंग उन्होंने हाल ही में खत्म की है. इस वेब सीरीज में उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी ये वेब सीरीज 'होईचोई' नाम के वेब चैनल पर टेलीकास्ट होगी.