scorecardresearch
 

मोनालिसा के सीरियल को लगी कोरोना वायरस की बुरी नजर, शो हुआ बंद

सीरियल नजर सुपरनैचुरल शक्तियों वाली महिला पर आधारित शो था, जिसका पहला सीजन खत्म हुआ था. हाल ही में नजर का सीजन 2 शुरू हुआ था. लेकिन लॉकडाउन के चलते नजर 2 की शूटिंग रुक गयी और अब इसे बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

Advertisement

टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक नजर के फैन्स के लिए शॉकिंग न्यूज है. खबर है कि ये सीरियल ऑफ एयर हो गया है. प्रोड्यूसर गुल खान ने सोशल मीडिया के जरिए ये बाताया कि स्टार प्लस पर आने वाला नजर को उन्होंने बंद कर दिया है, जिससे सभी को झटका लगा है.

आपको बता दें कि सीरियल नजर सुपरनैचुरल शक्तियों वाली महिला पर आधारित शो था, जिसका पहला सीजन खत्म हुआ था. हाल ही में नजर का सीजन 2 शुरू हुआ था. लेकिन लॉकडाउन के चलते नजर 2 की शूटिंग रुक गयी और लगता है कि प्रोड्यूसर को इससे काफी नुकसान हो रहा था, जिस वजह से उन्होंने सीरियल को बंद करने का निर्णय लिया. सोशल मीडिया पर गुल खान की पोस्ट देखकर फैन्स नाखुश हैं और ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Sad but true ... Nazar to go off air now ... feels like it was just yesterday it had launched ! TEAM NAZAR what an amazing job you guys did ! The most loving team of actors and technicians and writers I ever worked with ! Thank you,all of you for this wonderful journey ! And thank you @starplus for this opportunity ! It’s was roller coaster !!!! 💖💖💖 to many more to come !

A post shared by Gul Khan (@gulenaghmakhan) on

मोनालिसा से हुई आजतक की खास बातचीत

इस बारे में आजतक ने सीरियल नजर में डायन के किरदार में सबका दिल जीत चुकी एक्ट्रेस मोनालिसा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. मोनालिसा ने बताया, 'मुझे इस बारे में पता चला और जानकर बहुत शॉक लगा है. नजर में डायन के किरदार को सबने बहुत पसंद किया. मुझे इस सीरियल से ही पहचान मिली और ये रोल करने में भी मुझे बहुत मजा आता था. लेकिन हालात ऐसे है कि कुछ नहीं कर सकते.'

View this post on Instagram

Nazar 2 .... Starting From This Wednesday 19th February 2020... at 11pm only on @starplus ... #nazar2 .... I Am Double Excited.... as everything is Double This Time... and I am happy to see The excitement in you guys as you all are giving Such Good Response, by sharing my pics, tagging me , making new Edits.... #thankyou #friends #keepshowering #love #support #happy #blessed #thankyougod

Advertisement

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा ने आगे कहा, 'मुझे इसका रीजन तो नहीं पता कि ये निर्णय क्यों लिया गया, लेकिन कोई मजबूरी होगी तभी प्रोड्यूसर ने इतना बड़ा कदम उठाया है. 18 मई को मुझे सीरियल नजर में काम करते हुए 2 साल पूरे होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही सीरियल बंद हो गया है. हमारे नजर सीजन 1 और 2 के ग्रुप पर भी इकाई की चर्चा हो रही है और ये न्यूज से सब शॉक में है. मुझे तो चिंता है पूरी नजर टीम की इस मुश्किल घड़ी में ऐसा निर्णय सबके लिए नुकसानदायक ही है. लेकिन मैं समझती हूं कि इस वक्त हालात सही नहीं हैं. हम कुछ नहीं कर सकते, ना ही हमें पता है कि कब शूटिंग शुरू होगी, बस इतना ही कहना चाहूंगी कि मैं मेरे डायन के किरदार और नजर की शूटिंग और कास्ट को बहुत मिस करूंगी.

Advertisement
Advertisement