scorecardresearch
 

टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा के ससुर का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल नजर में डायन का किरदार निभाने वाली मोनालिसा के ससुर का निधन हो गया है.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा

Advertisement

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल नजर में डायन मोहना का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा के ससुर का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनालिसा के ससुर कन्हैया सिंह पिछले काफी वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले कुछ सालों से उनका टाटा मेमोरियल अस्पातल में इलाज चल रहा था.

मोनालिसा ने Tellychakkar से बातचीत के दौरान बताया कि वह उनके काफी करीब थीं. उन्होंने कहा, ''वो मुझे बहुत मानते थे. मुझसे ही सारी बातें शेयर करते थे लेकिन आखिरी वक्त में मेरी ननद (रिया सिंह) ही उनकी सेवा कर पाई. उनको गांव अतरौलिया लेकर जाना पड़ा क्योंकि डॉक्टर्स ने भी उम्मीद छोड़ दी थी. उनका सारा कुछ गांव से घर से जुड़ा था. मोनालिसा ने कहा, ''किसी भी न्यूजपेपर में मेरा न्यूज और फोटो देखते ही वो अलग करके रखते थे. वीडियो कॉल में मेरी और विक्रांत से कल ही लास्ट बात हुई थी.''

Advertisement

View this post on Instagram

👫💑...

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

View this post on Instagram

Fall In Love With Taking Care Of Yourself . Mind. Body . Spirit... 💪🏻 #saturday #saturdayvibes #offday #love #workouttogether #fitnessmotivation @vikrant8235

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

गौरतलब है कि मोनालिसा और विक्रांत दोनों ही भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर हैं. दोनों ने रियलिटी शो बिग बॉस के घर के अंदर ही शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों डांस रियलिटी शो नच बलिए में नजर आ चुके हैं. विक्रांत जहां अभी भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर रहे हैं वहीं,  मोनालिसा टीवी जगत का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. इन दिनों वह सीरियल नजर में दिख रही हैं. इसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक ऑडी कार खरीदी है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दी थी. उन्होंने परिवार के साथ ऑडी कार की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए थे.

Advertisement
Advertisement