नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो मनी हाईस्ट ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. इस हिट सीरीज को दुनियाभर से सराहना मिली थी. अब जल्द ही मनी हाईस्ट अपने आखिरी सीजन के पार्ट 5 के साथ लौटने वाला है. इसी के साथ ही यह हिट सीरीज खत्म हो जाएगी. नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर इस बात ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. फिलहाल, यह आखिरी पार्ट कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
नेटफ्लिक्स ने सीरीज की एक फोटो शेयर कर बताया कि पार्ट 5 मनी हाईस्ट का आखिरी सीजन होगा. जहां एक ओर फैंस इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इसके खत्म होने का भी अफसोस जता रहे हैं. यूजर्स ट्वीट कर खुशी और दुख का अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
THE HEIST COMES TO AN END
PART 5. pic.twitter.com/QOgJgzsqff
— Netflix (@netflix) July 31, 2020Advertisement
Finally the Professor will steal my heart again 😍
Can't wait 🔥#MoneyHeist is coming to its end#netfilx pic.twitter.com/TRFgKNIYVw
— A M R I T E S H 🌿 (@aayxuuuuuu) July 31, 2020
Fifth season of #MoneyHeist is announced but it is the last season as well pic.twitter.com/2tgHF6wxYj
— लक्ष्य🇮🇳 (@khttr_nak) July 31, 2020
Me realising how all my favourite series are coming to an end :(#MoneyHeist #LaCasaDePapel pic.twitter.com/QdpHKJGPxv
— TaruniQue (@causelifeee) July 31, 2020
#MoneyHeist released their fifth season and final season on Netflix
Le their fans on releasing last season be like:- pic.twitter.com/CyVFogUCZa
— Rachit Maheshwari (@RachitNawal) July 31, 2020
जब आयुष्मान खुराना ने कहा था वो बनना चाहते हैं 'प्रोफेसर'MONEY HEIST 🎭 Will return for a 5th And Final Season! ❤️🌼
Bella mat jao :( #MoneyHeist #MoneyHeist5 🎭 pic.twitter.com/saFnncHzvs
— SARC🅰️STIC BOY (@SarcasticKislay) July 31, 2020
लॉकडाउन के दौरान इस पॉपुलर स्पैनिश ड्रामा ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसके कास्ट से लेकर इसकी धुन तक, मनी हाईस्ट ने सभी का दिल जीत लिया था. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस शो के दूसरे वर्जन में काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि वे इस सीरीज के लीड कैरेक्टर यानी प्रोफेसर का किरदार निभाना चाहते हैं.
अमिताभ ने किया ट्वीट, 'दुर्जनों के वचन से सज्जनों का गौरव कम नहीं होता'
सुशांत सिंह केसः CBI जांच की मांग पर शिवसेना बोली- राजनीति करना पाप
मनी हाईस्ट की चर्चा करें तो यह स्पेन के रॉयल मिंट (जहां नोट की छपाई होती है) को लूटने की साजिश पर बनी है. सीरीज का असली नाम- लकासा डी पपेल (कागज का महल) है. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन में दो पार्ट और दूसरे सीजन में दो पार्ट रिलीज हो चुकी है. अब यह आखिरी पार्ट 5 इस स्पैनिश ड्रामा का अंतिम भाग होगा.