अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'गोल्ड' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय को उनकी फिजीक के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. एक तरफ जहां मौनी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपना वजन नाटकीय ढंग से कम कर लिया है. उनके लेटेस्ट फोटोशूट में वह ट्रैडिशनल ज्वैलरी और साड़ी पहने नजर आ रही हैं. हालांकि ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया यूजर्स को मौनी का यह अवतार कुछ खास पसंद नहीं आया.
'नागिन' सीरियल फेम मौनी रॉय औरसुधा चंद्रन का डबस्मैश वीडियो देखा आपने
सोशल मीडिया पर मौनी को उनका वजन इस हद तक कम करने के लिए ट्रोल किया गया और यूजर्स ने उन्हें 'कुपोषित' और डरावना तक कहा. उधर उनके फैन्स ने अचानक उनका वजन इतना ज्यादा कम हो जाने के चलते चिंता भी व्यक्त की. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा की मौनी किसी मोम के पुतले की तरह हो गई हैं. उनके चेहरे पर कोई ग्लो नहीं है और वह प्लास्टिक की किसी गुड़िया जैसी हो गई हैं. एक यूजर ने तो मौनी को कैंसर पेशेंट तक लिख डाला.
Somber & simple , frequently soundless; obnoxious n’ er’rything ...
सलमान ने भी माना, खराब चल रही है बिग बॉस की टीआरपी
भूमिका गांधी नाम की एक यूजर ने लिखा, "डियर मौनी, तुम्हारे वो फैन्स तुम्हारी निंदा नहीं कर रहे हैं. वो असल में तुम्हारी फिक्र करते हैं. तुम वाकई बहुत दुबली और कुपोषित दिख रही हो. इसके पीछे तुम्हारा जो भी लक्ष्य हो लेकिन तुम अपना चार्म और यूनिकनेस खो रही हो." मौनी रॉय टीवी शो देवों के देव महादेव और नागिन से मशहूर हुई थी.