scorecardresearch
 

लैंगकॉवी के बंदर हुए जैकलीन के दीवाने

मलेशिया में लैंगकॉवी के खूबसूरत आईलैंड आजकल कुछ ज्यादा ही रंगीन हैं. जैकलीन फर्नांडीस और रणबीर कपूर फिलहाल यहां फिल्म 'रॉय' की शूटिंग में बिजी हैं, पर लगता है कि जैकलीन वहां के बंदरों को कुछ ज्यादा ही भा गई हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीस
जैकलीन फर्नांडीस

मलेशिया में लैंगकॉवी के खूबसूरत आईलैंड आजकल कुछ ज्यादा ही रंगीन हैं. जैकलीन फर्नांडीस और रणबीर कपूर फिलहाल यहां फिल्म 'रॉय' की शूटिंग में बिजी हैं, पर लगता है कि जैकलीन वहां के बंदरों को कुछ ज्यादा ही भा गई हैं.

Advertisement

लैंगकॉवी में बंदरों की तादाद काफी ज्यादा है. खबर यह है कि वो बंदर जैकलीन को वहां चैन नहीं लेने दे रहे हैं. ताज्‍जुब इस बात का है कि बंदर रणबीर को बिलकुल परेशान नहीं करते, लेकिन जैकलीन के केले खा जाते हैं और कभी उनके साथ ज्यादा दोस्ताना बढ़ाने की कोशिश करते हैं.

हद तो तब हो गई जब जैकलीन के अकेला होने पर बंदर उनके विला में घुस गए. ऐसा हादसा कभी रणबीर के साथ नहीं हुआ है. अब लगता ये ही है कि उन बंदरों को हैंडसम रणबीर के मुकाबले जैकलीन की खूबसूरती ने ज्यादा इम्प्रेस किया है.

Advertisement
Advertisement