scorecardresearch
 

जुलाई को लकी मानती हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइंडिंग फैनी 4 जुलाई को रिलीज हो रही है. उनकी कॉकटेल भी जुलाई 2012 में ही रिलीज हुई थी, जिसके बाद उनकी हिट फिल्मों की बरसात हो गई. क्या यह जुलाई भी उनके लिए लकी रहने वाला है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइंडिंग फैनी 4 जुलाई को रिलीज हो रही है. पिछले साल चार जबरदस्त हिट फिल्में देने के बाद दीपिका इस साल की पहली रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा, उनके खुश होने की वजह एक और भी है. असल में 2012 में आई उनकी फिल्म कॉकटेल भी जुलाई (12 जुलाई) में ही रिलीज हुई थी.

Advertisement

कॉकटेल दीपिका के लिए कई मायनों में खास है. फिल्म में उनके किरदार वेरोनिका को अलग ही पहचान मिली थी और काफी सराहना भी. यही नहीं फाइंडिंग फैनी का डायरेक्शन होमी अडाजानिया ने किया है, जिन्होंने कॉकटेल को भी डायरेक्ट किया था. दीपिका के साथ, उनके सारे लंकी सिग्नल्स हैं. इस बात से वे बेहद खुश हैं. लेकिन देखना यह है कि क्या वे सेकंड टाइम लकी रहती हैं.

Advertisement
Advertisement