89वें अकेडमी अवॉर्ड्स सेरेमनी को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जा रहा है. इस बेहतरीन समारोह में एक पल ऐसा रहा जब बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की घोषणा में चूक हो गई और प्रेजेंटर ने गलती से दूसरी फिल्म के नाम की घोषणा कर दी लेकिन बाद में इसे ठीक कर दिया गया.
दरअसल, अवॉर्ड की घोषणा करने आए वेटरन अभिनेता वारैन बेट्टी ने बेस्ट फिल्म की घोषणा करते हुए 'ला ला लैंड' का नाम लिया. बाद में बताया गया कि घोषणा गलती से हो गई. बेस्ट फिल्म अवॉर्ड 'मूनलाइट' को मिला था. इसे जल्दी से ठीक किया गया.
The moment it all went wrong at the #Oscars pic.twitter.com/QzHFzWE51a
— Mashable (@mashable) February 27, 2017
Oscars shocker: 'La La Land' announced as Best Picture, but 'Moonlight' wins https://t.co/qAMIVijCGx pic.twitter.com/e93jutY6m2
— Mashable (@mashable) February 27, 2017
And the Oscar goes to… pic.twitter.com/i846CnSDAi
— The Academy (@TheAcademy) February 27, 2017
हालांकि 'ला ला लैंड' की पूरी टीम स्टेज पर आ गई थी. इसके बाद इसे ठीक किया गया. वारेन बेट्टी का कहना है कि उन्हें गलती से वह एन्वेलप दे दिया गया जिसमें एमा स्टोन का नाम 'ला ला लैंड' के लिए लिखा गया था. इसी पर वह कंफ्यूज हो गए और उन्होंने 'ला ला लैंड' का नाम अनाउंस कर दिया.