scorecardresearch
 

Oscars 2017: प्रेजेंटर से हुई चूक, 'बेस्ट फिल्म' का गलत नाम किया अनाउंस...

89वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की घोषणा में चूक हो गई और प्रेजेंटर ने गलती से दूसरी फिल्म के नाम की घोषणा कर दी. हालांकि बाद में इसे ठीक कर दिया गया.

Advertisement
X
'ला ला लैंड' और 'मूनलाइट'
'ला ला लैंड' और 'मूनलाइट'

Advertisement

89वें अकेडमी अवॉर्ड्स सेरेमनी को कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जा रहा है. इस बेहतरीन समारोह में एक पल ऐसा रहा जब बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की घोषणा में चूक हो गई और प्रेजेंटर ने गलती से दूसरी फिल्म के नाम की घोषणा कर दी लेकिन बाद में इसे ठीक कर दिया गया.

दरअसल, अवॉर्ड की घोषणा करने आए वेटरन अभिनेता वारैन बेट्टी ने बेस्ट फिल्म की घोषणा करते हुए 'ला ला लैंड' का नाम लिया. बाद में बताया गया कि घोषणा गलती से हो गई. बेस्ट फिल्म अवॉर्ड 'मूनलाइट' को मिला था. इसे जल्दी से ठीक किया गया.

हालांकि 'ला ला लैंड' की पूरी टीम स्टेज पर आ गई थी. इसके बाद इसे ठीक किया गया. वारेन बेट्टी का कहना है कि उन्हें गलती से वह एन्वेलप दे दिया गया जिसमें एमा स्टोन का नाम 'ला ला लैंड' के लिए लिखा गया था. इसी पर वह कंफ्यूज हो गए और उन्होंने 'ला ला लैंड' का नाम अनाउंस कर दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement