खूबसूरत शिल्पा शेट्टी सोनी चैनल के आने वाने रियलिटी शो 'इंडियाज सुपर डांसर' में नजर आएंगी. इस शो में 5-13 वर्ष की उम्र के बच्चों को अपना हुनर दिखाने का प्लेटफॉर्म दिया जाएगा.
इस खबर की पुष्टि करते हुए शिल्पा ने कहा, ‘सोनी एन्टरटेनमेंट टीवी पर इंडियाज सुपर डांसर में हम भविष्य के डांसर्स की तलाश कर रहे हैं. डांस मेरा जुनून है और मुझे बच्चों से प्यार है. इसलिए यह शो मेरे अनुकूल है. मौजूदा दौर के बच्चों की प्रतिभा बेमिसाल है. बच्चों की मासूमियत आपका मनोरंजन करती है और साथ ही हमेशा उनसे कुछ सीखने को भी मिलता है.'
यह बताते हुए कि मदरहुड से उन्हें बच्चों के साथ पेश आने की कला सीखने में मदद मिली है, शिल्पा ने कहा, 'मेरा एक बेटा है, जिसकी उम्र अभी 4 साल है. मां के रूप में मेरे अनुभवों ने बच्चों के लिए मेरा नजरिया बदल दिया है. उनके इरादे बेहद सच्चे होते हैं और उनके आस-पास रहकर अच्छा लगता है. मैं इंडियाज सुपर डांसर में आने को लेकर बेहद उत्सुक हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि लोग इसे पसंद करेंगे.'