scorecardresearch
 

मदर्स डे पर आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा ने शेयर की मां संग बचपन की फोटो

बॉलीवुड सितारे मदर्स डे के मौके पर मां संग तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट ने अपनी मां संग बचपन की स्वीट तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
X
अपनी मां संग आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा
अपनी मां संग आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा

Advertisement

सोशल मीडिया पर हर तरफ आज मदर्स डे की चर्चा हो रही है. हर एक शख्स अपनी मां को इस स्पेशल मौके पर विश कर रहा है और मां के साथ तस्वीरें साझा कर रहा है. बॉलीवुड सितारे भी इसमें पीछे नहीं हैं. सोनम कपूर, करीना कपूर, कटरीना कैफ, फरहान अख्तर समेत कई सारे फिल्मी सितारों ने मां के साथ खींची हुई फोटोज साझा की. इसमें से कुछ तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि अपको अपना बचपन भी याद दिला दें. अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट ने भी मां संग पुरानी तस्वीरें साझा की हैं.

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर मां सोनी राजदान संग बचपन की तस्वीर साझा की. मेरी प्यारी जगह, लव यू ममा. ये आलिया की बेहद छोटी उम्र की तस्वीर है. फोटो में वे मां की गोदी में बैठी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी मां संग बचपन की एक तस्वीर शेयर की. अनुष्का फोटो में मां की गोदी में बैठी हैं. अनुष्का की मां प्यार से उन्हें खिलाती नजर आ रही हैं. अनुष्का ने फोटो के साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा.

Advertisement

View this post on Instagram

My happy place.. 👩‍👧love you mama 🌞🌞❤ @sonirazdan

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

अनुष्का ने लिखा- मैं अपने प्रोफेशनल लाइफ में जिस मुकाम तक भी पहुंच पाई हूं, वो मां द्वारा मिली मदद और हौसलाफजाई की वजह से ही है. खूबसूरत महिला को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मां की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की. सोनम कपूर ने मां संग बचपन की एक क्यूट तस्वीर शेयर की.

एक्ट्रेस जाह्ननवी कपूर के लिए ये भावुक कर देने वाले क्षण थे. जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी की गोद में बैठे हुए बचपन की एक तस्वीर शेयर की. मलाइका अरोड़ा ने इस खास मौके पर मां और बहन संग तस्वीर साझा की.

Advertisement
Advertisement