अरबाज खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'डॉली की डोली' का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया. प्रोड्यूसर अरबाज खान ने ट्वीट करके यह पोस्टर दिखाया.
And the journey begins..the #DKDMotionPoster is here! #DollyKiDoli https://t.co/Ob6xFZ7LQr
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) November 26, 2014
वैसे 'डॉली की डोली' में डॉली के रोल में नजर आएंगी सोनम कपूर, जिनका साथ देंगे राजकुमार राव और पुलकित सम्राट. फिल्म के डायरेक्टर हैं अभिषेक डोगरा. फिल्म की रिलीज डेट अभी तक 6 फरवरी, 2015 है. यह सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है, जिसमें पहली बार अभिनेता राजकुमार राव मलाइका अरोड़ा खान के साथ डांस करते हुए नजर आएंगे.