scorecardresearch
 

दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं मौनी रॉय, शेयर की बिकिनी फोटो

अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आने के बाद मौनी रॉय अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रहास्त्र में मेन विलेन की भूमिका में नज़र आएंगी. मौनी रॉय बीते द‍िनों बनारस में फिल्म की शूट‍िंग करने पहुंची थीं. अपने शूट‍िंग शेड्यूल से फ्री होते ही मौनी रॉय इन द‍िनों दुबई में हैं.

Advertisement
X
मौनी रॉय
मौनी रॉय

Advertisement

अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आने के बाद मौनी रॉय अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रहास्त्र में मेन विलेन की भूमिका में नज़र आएंगी. मौनी रॉय बीते द‍िनों बनारस में फिल्म की शूट‍िंग करने पहुंची थीं. अपने शूट‍िंग शेड्यूल से फ्री होते ही मौनी रॉय इन द‍िनों दुबई में हैं.

मौनी रॉय ने दुबई में वेकेशन मनाते हुए अपनी एक ब‍िकनी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट कलर की स्टैप ब‍िकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. मौनी की इस तस्वीर पर टीवी स्टार्स ने खास कमेंट भी किए हैं. इनमें आमना शरीफ, अनीता हसनंदानी का नाम शामिल है. मौनी की इस तस्वीर को तीन घंटों में लाखों लाइक मिल चुके हैं.

View this post on Instagram

It’s a smile, it’s a kiss , it’s a sip of wine , it’s summer time🥂 📸 @olenka_karmalita

Advertisement

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी रॉय के लिए इन द‍िनों ब्रह्मास्त्र में काम करना बहुत खास है. हाल ही में उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि इतने बड़े प्रोजेक्ट को हासिल करने में शो नागिन के किरदार की क्या भूमिका रही? इस पर मौनी ने बात करते हुए कहा कि 'मुझे ये रोल पसंद आया था. मैं अक्सर सोचती हूं कि आखिर क्यों फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मुझे इस फिल्म के लिए ऑडिशन करने के लिए कहा होगा. शायद उन्होंने मुझे नागिन में किसी को मारते हुए देख लिया होगा, जब मैं फुल मेकअप और खतरनाक एक्सप्रेशन्स के साथ होती थी. उन्हें शायद लगता होगा कि मैं कुछ डार्क और नेगेटिव चीज़ें कर सकती हूं. ये रोल मेरे लिए चैलेंजिंग था.'

Advertisement
Advertisement