scorecardresearch
 

जेट एयरवेज पर फूटा मौनी का गुस्सा, कहा- मत रखो ऐसे लोग नौकरी पर

सीट न मिलने पर एयरलाइन जेट एयरवेज पर एक्ट्रेस मौनी रॉय का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है.  

Advertisement
X
एक्ट्रेस मौनी रॉय फोटो इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस मौनी रॉय फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

सीट न मिलने पर एयरलाइन जेट एयरवेज पर एक्ट्रेस मौनी रॉय का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है. जानकारी के अनुसार मौनी को यात्रा के दौरान जेट एयरवेज के एक कर्मचारी का व्यवहार अच्छा नहीं लगा है. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि जेट एयरवेज के कर्मचारी असभ्य है और उन्हें किसी का सम्मान करना नहीं आता है.

इसके अलावा उन्होंने एयरलाइन सर्विस को यह सलाह भी दिया है कि वह ऐसे लोगों को नियुक्त न करें जो पैसेंजर्स के लिए द्वेष की भावना रखते हैं. मौनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जेट एयरवेज की एक महिला कर्मचारी को लेकर लिखा है- ''एमिरेट्स की फ्लाइट में उसने मिडिल सीट जारी कर दी जबकि कई सीट खाली थी.''

View this post on Instagram

Advertisement

“You must give everything to your make your life as beautiful as the dreams that dance in your imagination” ~ Roman Payne speaking of , where to next 🤔 #GibberishOfTheSolitaryReaper errr’ traveller

A post shared by mon (@imouniroy) on

View this post on Instagram

Sunday ; the day to nap a lot right after breakfast, & then .... foooood !

A post shared by mon (@imouniroy) on

View this post on Instagram

The draw is in the romance & magic of a story .... Of sonnets & sunsets ...

A post shared by mon (@imouniroy) on

इसके आगे उन्होंने लिखा- ''ईमानदार पैसेंजर्स की तरफ यह सलाह है कि उन लोगों को नौकरी पर न रखे जो बुरे दिन से गुजर रहे हैं और वह फिर दूसरों का दिन खराब कर देते हैं जबकि इसमें पैसेंजर्स की कोई गलती नहीं होती है''

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी की रोमियो अकबर वाल्टर 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसके अलावा वह ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आएंगी. इसमें उनका किरदार निगेटिव है. फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसके अलावा मौनी ने दो और फिल्में साइन की है जिनका नाम मेड इन चाइना और बोले चूड़िया है. मेड इन चाइना में मौनी राजकुमार राव और बोले चूड़िया में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट काम करेंगी.

Advertisement
Advertisement