अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नज़र आने के बाद मौनी रॉय अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ब्रहास्त्र में मेन विलेन की भूमिका में नज़र आएंगी. टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाली मौनी ने नागिन शेो के तीन सीजन में काम किया है और उन्हें इस शो से काफी चर्चा हासिल हुई थी.
हाल ही में उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि इतने बड़े प्रोजेक्ट को हासिल करने में शो नागिन के किरदार की क्या भूमिका रही? इस पर मौनी ने बात करते हुए कहा कि 'मुझे ये रोल पसंद आया था. मै अक्सर सोचती हूं कि आखिर क्यों फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मुझे इस फिल्म के लिए ऑडिशन करने के लिए कहा होगा. शायद उन्होंने मुझे नागिन में किसी को मारते हुए देख लिया होगा, जब मैं फुल मेकअप और खतरनाक एक्सप्रेशन्स के साथ होती थी. उन्हें शायद लगता होगा कि मैं कुछ डार्क और नेगेटिव चीज़ें कर सकती हूं. ये रोल मेरे लिए चैलेंजिंग था.'
View this post on Instagram
Good morning ❤️💯. @imouniroy ❤️ . . . #mouniroy #MonStar🌟 #mouniroymyheartbeat
गौरतलब है कि ये फिल्म एक फैटेंसी ट्रिलॉजी होने जा रही है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन भी अहम रोल्स में दिखेंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय राजकुमार राव के साथ फिल्म मेड इन चाइना में नज़र आएंगी. वे हाल ही में फिल्म बोले चूड़ियां से अलग हुई हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने मौनी के एटिट्यूड को अनप्रोफेशनल बताते हुए उन्हें इस फिल्म से हटा दिया था. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में मौनी के अपोज़िट नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं.
गौरतलब है कि ब्रहास्त्र की रिलीज़ डेट को भी हाल ही में खिसकाने का फैसला लिया गया था. जहां पहले ये फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी वही अब ये फिल्म 2020 की गर्मियों में रिलीज़ होगी.