scorecardresearch
 

आपातकाल को दिखाती फिल्म इंदू सरकार की शूटिंग पूरी

फिल्म बताती है कि किस प्रकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिकों की आवाज को दबाया गया

Advertisement
X
मधुर भंडारकार ने कुछ वक्त पहले नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए भी तैयारी की थी.
मधुर भंडारकार ने कुछ वक्त पहले नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए भी तैयारी की थी.

वास्तविक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकार ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म आपातकाल पर आधारित होगी जो आज की पीढ़ी को 1975 के आपातकाल के बारे में बताएगी.

Advertisement

भंडारकर ने ‘7वें नेशनल साइंस फेस्टिवल एंड कॉम्पटीशन’ के मौके पर पत्रकारों से कहा कि ‘इंदू सरकार’ आपातकाल पर आधारित फिल्म होगी. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के लिए फिल्म का ट्रेलर जारी होने तक इंतजार करना होगा.

उन्होंने कहा- ‘मैं 42 वर्ष पीछे गया और 41 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली. फिल्म बताती है कि किस प्रकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिकों की आवाज को दबाया गया. आपातकात ऐसा विषय है जिसके बारे में आज की पीढ़ी ज्यादा नहीं जानती.‘

बाकी फिल्मों से अलग होगी!

भंडारकर ने कहा कि उन्होंने 1975 के दिल्ली का माहौल तैयार किया. चांदनी चौक को दोबारा बनाया, रेडियो से ले कर टाइपराइटर, उस दौर के वाहन और अन्य चीजें इकट्ठी की. उन्होंने बताया कि इंदू सरकार उनकी पहले की फिल्मों से अलग होगी.

बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारकी की फिल्म ‘नो बेड ऑफ रोजेज’ को प्रतिबंधित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- ‘मेरा मानना है कि सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद किसी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए.’ आपको बता दें कि ‘नो बेड ऑफ रोजेज’ के सह निर्माता और अभिनेता इरफान खान हैं. यह फिल्म बांग्लादेशर लेखक और फिल्मकार हुमायुं अहमद के जीवन पर आधारित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement