बेहतरीन एक्टर इरफान खान स्टार फिल्म 'किस्सा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली यह फिल्म 1947 भारत-पाक विभाजन पर बेस्ड है.
इस फिल्म में टिस्का चोपड़ा इरफान की पत्नी का किरदार अदा कर रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि भारत-पाक विभाजन के चलते अंबर सिंह (इरफान खान ) अपने घर को छोड़कर परिवार के साथ किसी सुरक्षित जगह पर आ जाता है. फिर अंबर का परिवार बढ़ता है, फिल्म में असल ट्विस्ट तब आता है जब अंबर की चौथी संतान भी बेटी होती है और उसकी पहचान छिपाए रखने के लिए उसे बेटा बनाकर रखा जाता है. इस किरदार में एक्ट्रेस तिलोत्तमा सोम नजर आएंगी. ट्रेलर में दिल झकझोरने वाले कई सीन मौजूद हैं.
देखें फिल्म किस्सा का ट्रेलर: