फिल्मः सुपर मॉडल
डायरेक्टरः नवीन बत्रा
कास्टः अश्मित पटेल, वीणा मलिक, हर्ष छाया
रेटिंगः एक स्टार
'सुपर मॉडल' फिल्म शुरू होती है देव वालिया (हर्ष छाया) के साथ. देव वालिया के किरदार की तुलना अगर विजय माल्या से की जाए तो गलत नहीं होगा. देव वालिया अपनी वाइन कंपनी के लिए बिकनी शूट कराना चाहता है. फिल्म में देव वालिया चिल्लाते नजर आएंगे, 'व्हाट द हेल इज हैपनिंग हीयर?' फिल्म देखने के बाद ऐसा ही कुछ आप भी सोचेंगे.
फिल्म में काम करने वाले सभी एक्टरों को शायद ये अच्छे से पता था कि वो किसी बकवास फिल्म में काम करने जा रहे हैं, इसी लिए हर्ष छाया जैसे मंझे हुए कलाकार भी अच्छा अभिनय करने से बचते नजर आए हैं.
फिल्म का प्लॉट उसके नाम से ही समझ आता है. फिल्म में 'सुपर मॉडल' टैलेंट हंट होता है, इस टैलेंट हंट में 5 मॉडल्स होती हैं, जिनमें से एक बनी हैं वीना मलिक. जैसा कि बहुत स्वाभाविक है कि ये टैलेंट हंट जीतती हैं वीना मलिक. लेकिन इससे पहले डायरेक्टर ने फिल्म को जबरदस्ती का थ्रिलर बनाने की कोशिश भी की है.
फिल्म में किसी ने भी अपने काम से प्रभावित नहीं किया है. अश्मित पटेल फिल्म में फोटोग्राफर का किरदार निभा रहे हैं और लोगों को प्रभावित करने में पूरी तरह से फेल हो गए हैं. अश्मित को बिग बॉस-5 से थोड़ी लोकप्रियता मिली थी लेकिन वो यहां वो बिल्कुल बेअसर नजर आए हैं. वीना मलिक भी फिल्म में अपने अभिनय की कोई छाप नहीं छोड़ पाई हैं.
सुपर मॉडल एक फिक्शन पर आधारित फिल्म है, जिसे झेल पाना किसी के बस की बात नहीं है. तो हमारी सलाह तो यही है कि अपना बहुमूल्य समय और मेहनत की कमाई कतई इस फिल्म पर न फूंके.