scorecardresearch
 

FILM REVIEW: सुपर 'बकवास' है 'सुपर मॉडल'

'सुपर मॉडल' फिल्म शुरू होती है देव वालिया (हर्ष छाया) के साथ. देव वालिया के किरदार की तुलना अगर विजय माल्या से की जाए तो गलत नहीं होगा. देव वालिया अपनी वाइन कंपनी के लिए बिकनी शूट कराना चाहता है.

Advertisement
X
सुपरमॉडल का पोस्टर
सुपरमॉडल का पोस्टर

फिल्मः सुपर मॉडल
डायरेक्टरः नवीन बत्रा
कास्टः अश्मित पटेल, वीणा मलिक, हर्ष छाया
रेटिंगः एक स्टार
'सुपर मॉडल' फिल्म शुरू होती है देव वालिया (हर्ष छाया) के साथ. देव वालिया के किरदार की तुलना अगर विजय माल्या से की जाए तो गलत नहीं होगा. देव वालिया अपनी वाइन कंपनी के लिए बिकनी शूट कराना चाहता है. फिल्म में देव वालिया चिल्लाते नजर आएंगे, 'व्हाट द हेल इज हैपनिंग हीयर?' फिल्म देखने के बाद ऐसा ही कुछ आप भी सोचेंगे.

Advertisement

फिल्म में काम करने वाले सभी एक्टरों को शायद ये अच्छे से पता था कि वो किसी बकवास फिल्म में काम करने जा रहे हैं, इसी लिए हर्ष छाया जैसे मंझे हुए कलाकार भी अच्छा अभिनय करने से बचते नजर आए हैं.

फिल्म का प्लॉट उसके नाम से ही समझ आता है. फिल्म में 'सुपर मॉडल' टैलेंट हंट होता है, इस टैलेंट हंट में 5 मॉडल्स होती हैं, जिनमें से एक बनी हैं वीना मलिक. जैसा कि बहुत स्वाभाविक है कि ये टैलेंट हंट जीतती हैं वीना मलिक. लेकिन इससे पहले डायरेक्टर ने फिल्म को जबरदस्ती का थ्रिलर बनाने की कोशिश भी की है.

फिल्म में किसी ने भी अपने काम से प्रभावित नहीं किया है. अश्मित पटेल फिल्म में फोटोग्राफर का किरदार निभा रहे हैं और लोगों को प्रभावित करने में पूरी तरह से फेल हो गए हैं. अश्मित को बिग बॉस-5 से थोड़ी लोकप्रियता मिली थी लेकिन वो यहां वो बिल्कुल बेअसर नजर आए हैं. वीना मलिक भी फिल्म में अपने अभिनय की कोई छाप नहीं छोड़ पाई हैं.

Advertisement

सुपर मॉडल एक फिक्शन पर आधारित फिल्म है, जिसे झेल पाना किसी के बस की बात नहीं है. तो हमारी सलाह तो यही है कि अपना बहुमूल्य समय और मेहनत की कमाई कतई इस फिल्म पर न फूंके.

Advertisement
Advertisement