अनीस बज्मी के निर्देशन में फिल्म 'वेलकम बैक' की शूटिंग जल्द ही खत्म होने को है, और जिसके एक शादी के गाने की शूटिंग के दौरान बड़े बड़े सितारे एक ही प्लेटफार्म पर दिखे. नसीरुद्दीन शाह, नाना पाटेकर, डिंपल कपाडिया, अनिल कपूर, परेश रावल, जॉन अब्राहम, श्रुति हसन, सुरवीन चावला और अदाकारी की दुनिया में फिर से वापसी करने वाले शाइनी आहूजा एक साथ शादी के बेहतरीन लिबास में नजर आए.
प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की तरफ से इस पूरी टीम के कॉस्ट्यूम के लिए डिजाइनर रियाज और रेशमा गंगजी को 1 करोड़ रुपये दिए गये हैं.
'वेलकम बैक' 2007 की मशहूर फिल्म 'वेलकम' की सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार और कटरीना की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हसन दिखेंगे. फिल्म 29 मई को रिलीज होगी.