ड्वेन जॉनसन द रॉक 'डब्ल्यूडब्ल्यू' में रेसलिंग के दौर से ही दुनिया भर में जमकर पसंद किए जाते रहे हैं. लेकिन हॉलीवुड में एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में देने के बाद से वह न सिर्फ सुपरस्टार्स की कतार में आ गए हैं बल्कि दुनिया भर में उनके चाहने वालों का आंकड़ा भी दोगुना हो गया है.
इन दिनों उनका लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. उन्होंने हाल ही में फेसबुक पर अपने 2016 का काम का शेड्यूल पोस्ट किया है. उन्होंने बताया है कि मेरा शेड्यूल जानें और आप समझ जाएंगे कि मुझे सुबह चार बजे उठकर कसरत क्यों करनी पड़ती है. वह बताते हैं कि 'बॉलर्स सीजन-2' की शूटिंग को पूरी होने में चार हफ्ते बाकी हैं. उसके अगले ही दिन वह बीच मूवी 'बेवॉच' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे.
बेवॉच की 12 हफ्ते की शूटिंग के बाद 'फास्ट एंड फ्यूरियस-8' की शूटिंग शुरू हो जाएगी. वह 'फास्ट एंडफ्यूरियस-5' से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं और 'हॉब्स' नाम के उनके कैरेक्टर की लोकप्रियता में लगातार इजाफा ही होता जा रहा है.
'फास्ट एंड फ्यूरियस-8' की 12-14 हफ्ते की शूटिंग के बाद उन्हें 'सैन डिएगो वाइल्डलाइफ प्रीसर्व' में काम करना है. वह लिखते हैं, 'सुबह चार बजे उठकर कार्डियो और जबरदस्त ट्रेनिंग करने से मुझे अपने काम और किरदारों पर फोकस करने का मौका मिलता है. लेकिन पिता होना और भी मुश्किल काम है. लेकिन इस पर फिर कभी बात होगी.' वाकई इस शेड्यूल को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सुपरस्टार की जिंदगी आसान नहीं होती है.