जबसे मिस्टर इंडिया 2 के बनने की खबर सामने आई है ये धीरे-धीरे कंट्रोवर्सी का रूप ले रही है. हाल ही में फिल्म के पहले पार्ट में निर्देशक शेखर कपूर ने इस फिल्म से बाहर निकाले जाने का विरोध किया. वहीं अब पूरे मामले पर बोनी कपूर की चुप्पी कुछ अलग ही कहानी बता रही है. मिस्टर इंडिया फिल्म में बोनी कपूर जहां फिल्म के प्रोड्यूसर थे तो उनके छोटे भाई अनिल कपूर फिल्म में लीड एक्टर थे.
रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर इस बात से दुखी हैं कि फिल्म के सीक्वल में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. सोर्स की मानें तो जी स्टूडियोज और अली अब्बास जफर द्वारा प्रस्तावित मिस्टर इंडिया 2 के लिए प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी हामी भर दी है. और इसके लिए उन्होंने अनिल कपूर से कोई बातचीत भी नहीं की है. सोर्स के मुताबिक टैक्निकली बोनी कपूर सही हैं. वे मिस्टर इंडिया फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. उन्हें इस फिल्म के लिए मंजूरी देने के लिए किसी से मशवरा लेने की जरूरत नहीं है. बोनी के जी स्टूडियोज के साथ अच्छे रिलेशन हैं. इसलिए उन्होंने फिल्म के सीक्वल के लिए हामी भरी. मगर जब अनिल कपूर को इस बात का पता चला तो वे भौचक्का रह गए. वे इस बात से दुखी हैं. वे सिर्फ फिल्म के लीड एक्टर नहीं थे बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर के छोटे भाई भी हैं.
Well said, @chintskap ! I hate the video monitor and keep it as far away from the action as possible. Never look through it, nor allow my actors to do so. It’s a lazy way to make a movie. Unless you are doing complex VFX shots.. https://t.co/JsW3Drq0IJ
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 22, 2020
मिस्टर इंडिया से बाहर होने के बाद आया शेखर कपूर का रिएक्शन, शेयर की मुगैम्बो की तस्वीर
जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे अमर सिंह, बच्चन परिवार पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद
हालांकि पब्लिकली अभी तक अनिल कपूर और बोनी कपूर की कोई प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर नहीं आई है. दोनों इस पर क्या कहते हैं ये देखने वाली बात होगी. ऑरिजनल फिल्म की बात करें तो ये 25 मई, 1987 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनील कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे.
मोगैंबो के रोल में छा गए अमरीश पुरी
इसके अलावा फिल्म में अनु कपूर, सतीश कौशिक, आशोक कुमार, हरीश पटेल, सदाशिव अमरापुरकर और अनजान श्रीवास्तव थे. फिल्म में जो रोल सबसे ज्यादा पसंद किया गया था वो था अमरीश पुरी द्वारा प्ले किया गया मोगैंबो का रोल. उनका ये रोल आज भी इंडस्ट्री के सबसे दमदार निगेटिव रोल्स में से एक माना जाता है.