बालाजी के सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभाकर घर-घर पहचानी जाने वाली मृणाल ठाकुर के लिए ऋतिक रोशन के साथ फिल्म करना किसी सपने सच होने जैसा था.
मृणाल अपने सीरियल के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में थी और इसके बाद उन्होंने साल 2017 में उन्हें इंडो अमेरिकन फिल्म लव सोनिया के लिए साइन किया गया था. इस फिल्म को लाइफ ऑफ पाई के प्रोड्यूसर डेविड वोमार्क ने बनाया था. इस फिल्म में भारत के कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था जिसमें मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, फ्रीडा पिंटो और डेमी मूर जैसे सितारे थे. इस फिल्म को लेकर कटरीना कैफ जैसे कई सितारों ने ट्वीट किया था. इस फिल्म के बाद ही मृणाल को यशराज जैसे प्रोडक्शन हाउस ने नोटिस करना शुरू किया था.
मृणाल ने बताया कि सुपर 30 के लिए जब वो ऑडिशन देने पहुंची थीं तो उन्हें पता नहीं था कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल निभाने जा रहे हैं. जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई थी उनके दिमाग में ऋतिक की फिल्म का ही गाना 'इक पल का जीना' चलने लगा था. मृणाल ऋतिक को ग्रीक गॉड मानती हैं और वे इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
1600 Pennsylvania Avenue, Washington. World's most famous address .... #washingtondc
सुपर 30 विवादों में भी रही है क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर मीटू के आरोप लगे थे और उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था हालांकि वे फिल्म की काफी शूटिंग कर चुके थे. हालांकि रिलायंस एंटरटेनमेन्ट ने हाल ही में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दी थी. मृणाल की एक्टिंग जर्नी में पिछले कुछ समय में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है और सीरियल की दुनिया में नाम कमाने के बाद वे बॉलीवुड में भी अपना डंका बजाने को तैयार हैं.