scorecardresearch
 

टीवी की 'बुलबुल' को कैसे मिली ऋतिक के साथ फिल्म? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

उन्होंने साल 2017 में उन्हें इंडो अमेरिकन फिल्म लव सोनिया के लिए साइन किया गया था. इस फिल्म को लाइफ ऑफ पाई के प्रोड्यूसर डेविड वोमार्क ने बनाया था. इस फिल्म में भारत के कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था.

Advertisement
X
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर

Advertisement

बालाजी के सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभाकर घर-घर पहचानी जाने वाली मृणाल ठाकुर के लिए ऋतिक रोशन के साथ फिल्म करना किसी सपने सच होने जैसा था.

मृणाल अपने सीरियल के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में थी और इसके बाद उन्होंने साल 2017 में उन्हें इंडो अमेरिकन फिल्म लव सोनिया के लिए साइन किया गया था. इस फिल्म को लाइफ ऑफ पाई के प्रोड्यूसर डेविड वोमार्क ने बनाया था. इस फिल्म में भारत के कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था जिसमें मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, फ्रीडा पिंटो और डेमी मूर जैसे सितारे थे. इस फिल्म को लेकर कटरीना कैफ जैसे कई सितारों ने ट्वीट किया था. इस फिल्म के बाद ही मृणाल को यशराज जैसे प्रोडक्शन हाउस ने नोटिस करना शुरू किया था.

View this post on Instagram

Advertisement

elo elo.... elo jee sanam ham aa gaye, aaj phir dil leke.😈😈 🌼 🌼 🌼 Outfit - @soleil_atelier Jewellery- @hyperbole_accessories Makeup - @missblender Hair - @mallikajolly Styled by - @who_wore_what_when

A post shared by Mrunalthakur🌸🌼🌸 (@mrunalofficial2016) on

मृणाल ने बताया कि सुपर 30 के लिए जब वो ऑडिशन देने पहुंची थीं तो उन्हें पता नहीं था कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल निभाने जा रहे हैं. जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई थी उनके दिमाग में ऋतिक की फिल्म का ही गाना 'इक पल का जीना' चलने लगा था. मृणाल ऋतिक को ग्रीक गॉड मानती हैं और वे इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं.

View this post on Instagram

1600 Pennsylvania Avenue, Washington. World's most famous address .... #washingtondc

A post shared by Mrunalthakur🌸🌼🌸 (@mrunalofficial2016) on

सुपर 30 विवादों में भी रही है क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर मीटू के आरोप लगे थे और उन्हें फिल्म से हटा दिया गया था हालांकि वे फिल्म की काफी शूटिंग कर चुके थे. हालांकि रिलायंस एंटरटेनमेन्ट ने हाल ही में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दी थी. मृणाल की एक्टिंग जर्नी में पिछले कुछ समय में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है और सीरियल की दुनिया में नाम कमाने के बाद वे बॉलीवुड में भी अपना डंका बजाने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement