scorecardresearch
 

रजनीकांत के बाद कौन है महेंद्र सिंह धोनी का फेवरेट एक्टर? साउथ से है रिश्ता

बल्ले और गेंद से प्यार करने वाले महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को फिल्मों से भी लगाव है. रजनीकांत उनके फेवरेट एक्टर हैं. रजनीकांत के बाद उनके पसंदीदा एक्टर में इस साउथ स्टार का नाम है.

Advertisement
X
एमएस धोनी, रजनीकांत, सुशांत सिंह राजपूत
एमएस धोनी, रजनीकांत, सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

भारतीय क्रिकेट के महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के ऐलान से सभी को चौंका दिया. एमएस धोनी, बेहतरीन व्यक्त‍ित्व के धनी उन लोगों में शामिल हैं जिनपर फिल्म तक बन चुकी है. उनपर फिल्म आने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए. लेक‍िन क्या आपको पता है धोनी किस एक्टर के दीवाने हैं? तो बता दें धोनी के फेवरेट एक्टर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हैं. उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकार का जिक्र कई बार किया है.

रजनीकांत के बाद दूसरे नंबर पर धोनी के जो फेवरेट एक्टर हैं वो हैं तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या. एक रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2018 में जब धोनी, तमिलनाडू प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के लिए गए थे तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया था. धोनी ने कहा था कि रजनीकांत के बाद तमिल सिनेमा में सूर्या उनके फेवरेट एक्टर हैं. धोनी ने ये भी बताया था कि वे सूर्या की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म सिंघम को सबटाइटल्स के साथ देख चुके हैं और उन्हें वो फिल्म बहुत पसंद आई.

Advertisement

View this post on Instagram

Feeling super lucky to have such unconditional love!! Thank you guys for making me believe in what I do.. Love you all!!

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya) on

धोनी हैं बॉलीवुड के इस गायक के फैन

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदी सिनेमा में धोनी के पसंदीदा स्टार अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम हैं. बल्ले और गेंद से प्यार करने वाले इस शानदार क्रिकेटर को बॉलीवुड के गाने भी लुभाते हैं. उन्हें किशोर कुमार के पुराने क्लासिक गाने पसंद हैं और वे उनके फैन भी हैं.

भाई संजय के साथ अस्पताल पहुंची प्रिया दत्त, कैंसर का होगा इलाज

जब धोनी ने गाया था- मैं पल दो पल का शायर हूं, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो

धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर के बाद चारों ओर से भावुक पोस्ट की बाढ़ आने लगी है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी धोनी के रिटायरमेंट पर अपना रिएक्शन दिया. धोनी के फिल्मी पिता अनुपम खेर ने भी एक खूबसूरत कव‍िता पोस्ट कर क्रिकेटर को ट्र‍िब्यूट दिया है.

Advertisement
Advertisement