सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. यह फिल्म इतनी कमाई करेगी इसकी उम्मीद तो की गई थी पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर देगी ऐसा किसी ने सोचा न था.
फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 21.50 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग दी है. शनिवार को 20.60 करोड़ का कलेक्शन किया और रविवार को फिल्म ने 24.10 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. अब तक इस फिल्म ने 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने तीन दिन में की शानदार कमाई. शुक्रवार 21.50 करोड़ रुपये, शनिवार 20.60 करोड़ रुपये, रविवार 24.10 करोड़, भारतीय बाजार में कुल कमाई 66 करोड़.
#MSDhoniTheUntoldStory is SENSATIONAL... Packs a SOLID total... Fri 21.30 cr, Sat 20.60 cr, Sun 24.10 cr. Total: ₹ 66 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2016
बता दें कि फिल्म की पहले दिन की कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन शाहरुख और अक्षय की फिल्म से कहीं ज्यादा है. बता दें कि इस साल आई शाहरुख की फिल्म 'फैन' ने पहले दिन जहां 19.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं अक्षय की 'रुस्तम' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने 21.50 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की है.