सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. भारतीय क्रिकेटर धोनी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन 21.30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
जी हां, यह कलेक्शन शाहरुख और अक्षय की फिल्म से कहीं ज्यादा है. बता दें कि इस साल आई शाहरुख की फिल्म 'फैन' ने पहले दिन जहां 19.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं अक्षय की 'रुस्तम' ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इतना ही नहीं, सबसे दिलचस्प बात ये है कि कमाई के इस आंकड़े के साथ यह फिल्म पहले दिन कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है. बता दें कि साल 2016 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड 'सुल्तान' के नाम है जिसने 36 करोड़ रुपये की कमाई कर कई रिकॉर्ड कायम किए थे.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है...
#MSDhoniTheUntoldStory takes a THUNDEROUS start on Day 1... Emerges the 2nd HIGHEST OPENER of 2016... Fri ₹ 21.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2016
#MSDhoniTheUntoldStory is the BIGGEST OPENER in the biopic genre... Sat and Sun biz should add to a FABULOUS total. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2016
Top 5 *DAY 1* - 2016...
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2016
1. #Sultan 36.54 cr
2. #MSDhoniTheUntoldStory 21.30 cr
3. #Fan 19.20 cr
4. #HF3 15.21 cr
5. #Rustom 14.11 cr
फिल्म की रिलीज से पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म पहले दिन 12-14 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. लेकिन पहले दिन का रिजल्ट उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा रहा.