क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' को झारखण्ड सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने झारखंड फिल्म नीति की घोषणा भी की है जिसके तहत झारखण्ड में शूट की जा रही फिल्मों को सब्सिडी दी जाएगी.
यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के मुनाफे का एक हिस्सा धोनी का व्यावसायिक काम देखने वाली कंपनी रिती स्पोर्ट्स को मिलेगा. सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के कुई हिस्सों में भी हुई है. फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के साथ-साथ एक और फिल्म 'गुंटर गू' को भी झारखण्ड में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
बता दें 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ' 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है और इसके गाने और ट्रेलर लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं.