scorecardresearch
 

5 विवाद धोनी की लाइफ के जो MS Dhoni: The Untold Story में नहीं दिखे

बॉक्स ऑफिस पर धोनी पर बनी फिल्म धूम मचा रही है. लेकिन इसमें धोनी की लाइफ के 5 बड़े विवाद बताए ही नहीं गए. इनमें बॉलीवुड की एक टॉप हीरोइन को लेकर युवराज से उनका झगड़ा भी शामिल है...

Advertisement
X
फिल्म 'एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'
फिल्म 'एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'

Advertisement

क्रिकेट की पिच के बाद बॉक्स ऑफिस पर MS Dhoni: The Untold Story की सफलता से बता दिया कि धोनी के नाम का सिक्का कितना चलता है.

इस साल तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म चौथे नंबर पर है. बेशक इसे देखने के पीछे लोग इसलिए क्रेजी हैं क्योंकि वे भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी यानी माही के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.

फिल्म में देखने को बहुत कुछ मिला लेकिन कुछ ऐसे विवाद भी हैं जिनके न होने से धोनी के फैन्स निराश ही हुए होंगे. हैरानी की बात ये है कि इसमें IPL कॉन्ट्रोवर्सी के अलावा न तो धोनी के बड़े भैया का जिक्र है और न ही बॉलीवुड की एक टॉप हीरोइन पर उनके क्रश को दिखाया गया है.

Advertisement

जानें धोनी की जिंदगी से जुड़ी वो 5 बातें या विवाद, जो उनकी लाइफ पर बनी फिल्म MS Dhoni : The Untold Story से गायब हैं -

1. बड़े भैया कहां हैं...
फिल्म में माही की बड़ी बहन की भूमिका में भूमिका चावला हैं. लेकिन बड़े भैया का क्या! जी हां, धोनी के एक बड़े भाई भी हैं. हालांकि वह अब इस फैमिली के साथ नहीं रहते और राजनीतिक गलियारों में जाना-माना नाम हैं. उनका नाम है नरेन्द्र सिंह धोनी.

कैसी है धोनी पर बनी फिल्म, पढ़ें रिव्यू...

2. साउथ की हीरोइन के साथ अफेयर
जी, माही अपने करियर की सीढ़ियां चढ़ने के दौरान लड़कियों में दिलचस्पी रखने के लिए भी जाने जाते थे. रायलक्ष्मी के साथ उनका अफेयर काफी दिन चला.

धोनी की फिल्म के नाम बना यह रिकॉर्ड...


3. दीपिका की वजह से युवराज से लड़ाई
दीपिका पादुकोण की मासूमियत भरी खूबसूरती पर माही बुरी तरह फिदा थे. उन्होंने सबके सामने ये बात स्वीकारी थी कि दीपिका पर उनको जबर्दस्त क्रश है.
ये तब की बात है, जब दीपिका ने शाहरुख खान के अपोजिट 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. माही को दीपिका पर तब इतना क्रश था कि उन्होंने मैच देखने बुलाने के लिए 'पीकू' स्टार को कई बार इंवाइट भी भेजा था.
वहीं युवराज सिंह भी दीपिका के काफी करीबी बताए जाते थे. इन दोनों को कई बार साथ में भी देखा गया. युवराज के साथ माही की लड़ाई की ये एक बड़ी वजह बताई जाती है.

Advertisement

जानें धोनी की इस एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में...

4. टीम के साथ लड़ाई
लोग जानना चाहते थे कि 'कैप्टन कूल' कहे जाने वाले धोनी क्रीज के बाहर अपनी टीम से कैसे पेश आते हैं. और इसी वजह से वे फिल्म भी देखने गए. टीम के कई खिलाड़ियों से उनके झगड़े और मनमुटाव अक्सर सामने आते थे.
लेकिन इस बारे में भी फिल्म में कुछ नहीं दिखाया गया.

5. आईपीएल विवाद में नाम
IPL को लेकर हुआ विवाद धोनी के करियर का सबसे बड़ा सवाल था. इस विवाद में बैटिंग स्कैंडल में एन. श्रीनिवासन और गुरुनाथ मयप्पन के साथ उनका नाम भी घसीटा गया था. लेकिन इस बात का भी MS Dhoni : The Untold Story में कोई जिक्र नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement