भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत रेलवे स्टेशन पर बैठे नजर आ रहे हैं.
फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है और यह 2 सितंबर 2016 को रिलीज हो रही है. फिल्म को नीरज पांडेय ने डायरेक्ट किया है और सुशांत सिंह राजपूत धोनी के किरदार में हैं.
फिल्म में सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी नजर आएंगे. क्रिकेट के इस मौसम में फिल्म का पोस्टर रिलीज करना समझदारी भी रणनीति है.