scorecardresearch
 

टिकट कलेक्टर से विश्व विजेता कैप्टन तक सफर: 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'

भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी पर बन रही फिल्‍म 'एमएस धोनी-द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' का टीजर मंगलवार को जारी हुआ.

Advertisement
X
फिल्‍म 'एमएस धोनी-द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' का टीजर आया सामने
फिल्‍म 'एमएस धोनी-द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' का टीजर आया सामने

Advertisement

आखिरकार बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर हुए टी 20 मुकाबले के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आने वाली फिल्म का टीजर लॉन्च किया. इसमें खड़गपुर का रेलवे स्टेशन दिखाया गया है जहां से एक टिकट कलेक्टर के रूप में धोनी ने अपना सफर शुरू किया था, लेकिन उनके मुकद्दर में भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनना था जिसे इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया जाएगा.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत , जो इस फिल्म में धोनी का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने ट्वीट करके इस टीजर को शेयर किया.

नीरज पाण्डे के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2 सितम्बर 2016 को रिलीज होगी. इस फिल्म में सुशांत के अलावा कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी नजर आएंगे. देखें टीजर...

Advertisement
Advertisement