scorecardresearch
 

MSG 3 भी बनने को तैयार है: बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह

फिल्म MSG की सफलता के बाद एक बार फिर इस फिल्म के मेकर्स फिल्म MSG 2 लेकर आ रहे हैं. 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के सिलसिले में बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

Advertisement
X
बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह
बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह

फिल्म MSG की सफलता के बाद एक बार फिर इस फिल्म के मेकर्स फिल्म MSG 2 लेकर आ रहे हैं. 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के सिलसिले में बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह से हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

Advertisement

MSG 2 कितनी अलग है?
इस बार हमने एंटरटेनमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया है और साथ में मैसेज भी है. यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसमें फाइट और एक्शन सीन अलग से जोड़े गए हैं. फिल्म ज्यादातर असल घटनाओं पर बेस्ड है.

MSG 2 फिल्म की कहानी के बारे में कुछ बताएं?
दरअसल राजस्थान के आदिवासियों के पास हम साल 2000 में गए थे, वो कच्चा मांस खाते थे, नंगे रहते थे, और महुवे की शराब पीते थे. इसके अलावा उनमें हिंसा की घटनाएं भी काफी होती थीं जिसके चलते महज तीन चार दिनों के भीतर ही दो दो कत्ल हो जाया करते थे. उनका प्रमुख काम सारा दिन शराब पीना, लड़ाई झगड़ा करना और छोटी छोटी बच्चियों की शादी कर देना था. जब बच्चियां खुद बच्चों को जन्म देती थी तो उनकी मृत्यु हो जाया करती थी. जिसके चलते वहां अनाथ बच्चे भी काफी हैं. जब हम वहां गए तो हमने उनसे बातचीत कर बहुत सी चीजों के बारे में समझाया जिसके चलते उनमें परिवर्तन भी देखने को मिला. जिन जानवरों का मांस वो कच्चा खाते थे आज उनकी पूजा करते हैं. शराब वाले पेड़ उखाड़ दिए गए हैं. शराब छोड़ दी, उनके बैंकों में खाते हैं, अब वहां स्कूल है जहां वो बच्चे पढ़ते हैं, उन अनाथ बच्चों के लिए अनाथालय हैं. अब वहां लोगों में सामाजिक तौर तरीकों की समझ आने लगी है. इस फिल्म के जरिए हमने यही मैसेज देने की कोशि‍श की है कि जब जंगली लोग अपनी आदत बदल सकते हैं तो हमारा सभ्य समाज क्यों नहीं ?

Advertisement

इस बार फिल्म में एक्शन आपकी पहले रिलीज हुई फिल्म से काफी अलग है?
जी हां इस बार एक्शन काफी नया है. जैसे योग में होता है 'मल्ल खम्ब', वैसे ही हमने बुरे आदमी को पकड़कर उसका नाश किया है. कई फाइट सीन भी इस बार आजमाए हैं.

क्या आपने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली?
एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन कोशिश की है कि‍ पहले से बेहतर हो. जिन लोगों ने फिल्म देखी है उनका मानना है कि‍ पहले रिलीज हुई फिल्म से इसमें बेहतर एक्टिंग की है. मैं ये नहीं मानता की हम अच्छे एक्टर हैं लेकिन हमारा एक मैसेज है ताकि युवा इसे देखें. और उन चीजों को चुने, बाकी एंटरटेनमेंट तो है ही.

गीतों को किस तरह से आपने इस बार पिरोया है?
शुरुआत में इस फिल्म में आदिवासियों के गीत हैं. फिर लव स्टोरी का गीत है. हमने फिल्म 6 गाने गाए हैं. एक देश में बदलाव लाने के लिए भी एक गाना गाया है.

पहली फिल्म की कमाई अच्छी थी, इस बार क्या उम्मीद है?
ट्रेलर का रिस्पॉन्स जबरदस्त है, जहां तक कमाई की बात है इस बारे में मेकर्स को जानकारी ज्यादा बेहतर पता है. हमने इस फिल्म प्रोड्यूस नहीं किया है. हमारा मकसद है कि‍ हम जन जन तक पहुंचे. हमारे फ्री सत्संग में लोगों की संख्या बढ़ रही है. बस फिल्म जन जन तक पहुंचे. बल्कि इस फिल्म के मेकर्स तो तीसरी फिल्म बनाने की तैयारी में भी हैं. तो इससे तो यह ही जाहिर है कि उन्हें फिल्म के जरिए फायदा भी हो रहा है हमारा लोगों तक मानवता भलाई का मैसेज भी पहुंच रहा है.

Advertisement

तीसरे पार्ट का क्या सब्जेक्ट रहेगा?
कई सब्जेक्ट चल रहे हैं, उनमें से एक 'वेदों' पर भी आधारित है. ये धरती बनी कैसे थी, जैसे अंग्रेजी वाली 'अवतार' फिल्म आई है, वैसे ही हम अपने वेदों पर आधारित फिल्म बनाएंगे, कैसे हजार फुट के लोग हुआ करते थे, अलग-अलग धरति‍यां थी, किसी पर पानी ही पानी था, किसी पर ज्वालामुखी था, किसी पर पहाड़ तो कहीं बर्फ ही बर्फ था. उनमें जीवन कैसे पनपा, कैसे आगे बढ़ा. उस दौर को दर्शाने की कोशिश करेंगे. भारत की तरफ से विश्व के लिए कुछ अलग लेकर आएंगे.

अपने लुक पर भी आपने इस बार बदलाव किए हैं?
हमें लगा की युवाओं के हिसाब से लुक बदलना चाहिए, तो हमने अलग रखा. हम कोशिश यह भी कर रहे हैं कि‍ यूथ के हिसाब से अपने आप में और भी बदलाव लाएं.

आप खुद फिल्में देख पाते हैं?
असल में हमारा ज्यादा वक्त ड्रग्स में लिप्त लड़के लड़कियों को ठीक करने में जाता है. हम उनसे पैसा बिल्कुल नहीं लेते, उनका रहना खाना फ्री होता है. उनको मैडिटेशन और सेवाभाव बताते हैं. कभी कभार बेटे बेटियां हमें फिल्मों के बारे में कुछ ना कुछ दिखते रहते हैं.

पहली वाली आपकी फिल्म काफी विवादों में घिर गई थी?
पहली बार हमें कुछ भी नहीं पता था, इस बार हमने सारी बातें पहले से ही क्लियर कर ली हैं. पहले रिलीज हुई फिल्म में भी हमने किसी को कुछ गलत नहीं बोला था, ना जाने क्यों लोग विरोध कर रहे थे.

Advertisement

अगर फिल्म को प्रमोट करने के लिए किसी रियलिटी शो पर जाना पड़े, तो क्या आप जाएंगे?
अगर उसमें किसी का फायदा होगा, तो हम जरूर जाएंगे.

क्या उस शो के माध्यम से कोई मैसेज दे पाएंगे?
अगर मैसेज देने के लायक शो होगा तो जरूर जाएंगे, वरना नहीं.

Advertisement
Advertisement