scorecardresearch
 

MSG 3 का ट्रेलर रिलीज, इस बार बाबा ले रहे हैं एलि‍यंस से पंगा

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह की तीसरी फिल्म 'एमएसजी दि वॉरियर: लॉयन हार्ट' का ट्रेलर सामने आ गया है.

Advertisement
X
'एमएसजी दि वॉरियर: लॉयन हार्ट' ट्रेलर रिलीज
'एमएसजी दि वॉरियर: लॉयन हार्ट' ट्रेलर रिलीज

Advertisement

संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की तीसरी फिल्म 'एमएसजी द वॉरियर: लॉयन हार्ट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. डेरा प्रमुख ने हरियाणा के माही सिनेमा में फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया. फिल्म में डेरा प्रमुख एक एजेंट के रोल में दिखेंगे.

इस फिल्म का निर्देशन खुद संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा ने ही किया है.  इस फल्म में राम रहीम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिनका इस फिल्म एक साथ 3 रोल है. इस फिल्म में उन्होंने डायरेक्शन, एक्टिंग सहित कुल 30 रोल निभाएं हैं. फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी हनीप्रीत इंसा ने भी निर्देशन किया है.

फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए राम रहीम ने बताया कि यह फिल्म ऐसे योद्धा की कहानी है जो बहनों और धरती मां की इज्जत बचाने के लिए एलि‍यंस से लड़ता है. फिल्म करीब 300 साल पुराने राजपूत योद्धा की कहानी है. फिल्म सिर्फ 25 दिनों में पूरी हुई है और इसमें 2 गाने भी हैं.

Advertisement

देखें ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement