scorecardresearch
 

एम जी बेला उर्फ दीपक सिंह बने MTV हसल के विनर, मां को दिया जीत का श्रेय

इंडिया के पहले रैप रियलिटी शो एमटीवी हसल का रविवार यानी 13 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले हुआ. इस रैप शो के पहले सीजन के विनर का खिताब लुधियाना के दीपक सिंह उर्फ एम जी बेला ने जीता. वहीं कोलकाता के ईपी आर उर्फ संथानम फर्स्ट रनर अप बने.

Advertisement
X
एम जी बेला
एम जी बेला

Advertisement

इंडिया के पहले रैप रियलिटी शो एमटीवी हसल का रविवार यानी 13 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले हुआ. इस रैप शो के पहले सीजन के विनर का खिताब लुधियाना के दीपक सिंह उर्फ एम जी बेला ने जीता. वहीं कोलकाता के ईपी आर उर्फ संथानम फर्स्ट रनर अप बने.

एम जी बेला ने शुरुआत से अपने रैपिंग स्टाइल और लिरिक्स के इमोशनल टच से जजेस समेत दर्शकों को भी काफी इंप्रेस किया है. भारत का सबसे पहला रैप शो जीतने पर एम जी बेला काफी खुश हैं. बेला ने अपनी जीत पर बात करते हुए कहा, 'मेरा एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा है. एमटीवी हसल का विनर बनने पर मैं काफी खुश हूं. मेरे कुछ सपने थे, जिन्हें मैं पूरा करना चाहता था. मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी मां को देना चाहता हूं. मेरी मां कविताएं लिखती हैं, लेकिन उन्हें कभी अपने हुनर को सामने रखने के लिए प्लेटफॉर्म नहीं मिला है. अपनी मां से इंस्पायर होकर मैंने हमेशा अपने रैप को एक कविता का टच दिया है.'

Advertisement

View this post on Instagram

Finally The FINALE 🔥 Aaj shaam 7 baje Pata Chal Jaaega kon jeeta 🔊 #Repost @mtvhustle • • • • • • Are you ready for a killer performance by the one and only @bellaofficials! Keep your schedule clear 'cause the Grand Finale of @jblindia presents @mtvhustle airs tonight at 7 PM on MTV and anytime on @voot! @breezervividshuffle @philipsindia . . . . . #MTVHustle #DareToListen #BreezerVivid #IndianMusic #DesiHipHop #DesiSwag #Bantai #IndianMusicScene

A post shared by M-Zee Bella (@bellaofficials) on

एम जी बेला की जीत पर शो के जज रफ्तार ने क्या कहा?

शो के जजेस रफ्तार, राजाकुमारी और न्युक्लिया ने विनर के नाम की घोषणा की थी. एम जी बेला के विनर बनने पर जजेस भी काफी खुश हैं और उन्हें इसका हकदार मानते हैं. बेला की जीत पर रफ्तार ने कहा, 'एम जी बेला विनर बनने के हकदार थे. उन्होंने वो किया, जो वो सबसे बेस्ट करते हैं. उनके रैप की क्लैरिटी और कंपोजिशन ने उन्हें विनर बनाया है. हालांकि दूसरे कंटेस्टेंट ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी है. बेला ने काफी मेहनत की है और वे शो में हमेशा ही शानदार परफॉर्मेंस देते आए हैं. इसी चीज ने उन्हें विनर बनाया है.'

Advertisement

ये रिश्ता... फेम एक्ट्रेस की शादी जल्द, मेहंदी फंक्शन में दिखा रॉयल लुक

बता दें, ये शो 10 अगस्त 2019 को शुरू हुआ था. इसमें देशभर के कई ऊभरते रैपर्स ने हिस्सा लिया था. इस शो के जज रफ्तार, राजाकुमारी और न्यूक्लिया थे. ये शो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर रहा है. शो को ऑडियंस का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Advertisement
Advertisement