डायरेक्टर गिरिश जुनेजा की आने वाली फिल्म 'मुआवजा' भट्टा परसौल गांव के जमीन अधिग्रहण मामले पर आधारित है. कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के भट्टा परसौल गांव के किसानों को उनकी जमीनों को हाईवे कंस्ट्रक्शन के नाम पर सरकार ने हथियाने की कोशिश की और उनकी जमीन के बदले मुआवजे के तौर पर मामूली-सी रकम किसानों को दी गई. जिससे किसान सरकार के खिलाफ हो गए. हालात इतने नाजुक हो गए कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुद भट्टा परसौल गांव जाकर किसानों को समझाना पड़ा.
डायरेक्टर गिरिश जुनेजा की फिल्म मुआवजा इसी घटना पर आधारित है जहां फिल्म के मुख्य कलाकार अनू कपूर बच्चू भाई के किरदार में हैं जो किसान और सरकार के बीच बिचौलिये का काम करते हुए दिखेंगे. फिल्म को रियल लुक देने के लिए फिल्म की शूटिंग भट्टा परसौल गांव में ही की गई है. इतना हीं नहीं फिल्म के कई किरदार गांव के लोग ही निभा रहे हैं.
वैसे तो फिल्म एक ज्वलंत मुद्दे पर बनाई गई है लेकिन यह कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए अभिनेता अनू कपूर ने बताया, जब मैने इस फिल्म के बारे में सुना तो मुझे अपने किरदार में काफी दम लगा. वैसे भी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. मुझे जब यह पता चला कि कैसे सरकार किसानों की जमीनों को मामूली मुआवजे के तौर पर अपना बना लेती है, इस बात ने मुझे बेचैन कर दिया. वैसे यह एक कॉमेडी फिल्म है और मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर बनी यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी. फिल्म मुआवजा में अनू कपूर के अलावा अखिलेन्द्र मिश्र, पंकज बेरी, गोविन्द पाण्डेय, दीपक वर्मा, तेजेंदर और कमलेश गिल भी अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे.