अनीस बज्मी की फिल्म 'मुबारकां' की पहली झलक लॉन्च कर दी गई है. इसमें अर्जुन कपूर डबल रोल में दिख रहे हैं. फिल्म 'मुबारकां' में वो पहली बार सरदार के किरदार में दिखेंगे. बता दें कि अर्जुन इससे पहले 'औरंगजेब' में भी डबल रोल निभा चुके हैं.
फिल्म में अर्जुन के अलावा उनके रीयल लाइफ चाचा यानी कि अनिल कपूर भी हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन के चाचा ही बने हैं. वहीं अर्जुन दो जुड़वे भाई चरण और करण का किरदार कर रहे हैं.
अर्जुन ने ट्विटर पर पहली झलक जारी करते हुए कहा है 'मिलें करणवीर और चरणवीर सिंह से.' फोटो में अर्जुन अपने सरदार लुक में दिख रहे हैं. फिल्म में पंजाबी भाषा जमकर इस्तेमाल हुआ है और इसके ज्यातर हिस्सों की शूटिंग चंडिगढ़ में की जा रही है, बाकी शूटिंग लंदन में होनी है. अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म 'मुबारकां' के अलावा अर्जुन कपूर, चेतन भगत की किताब पर आधारित फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में भी दिखेंगे.
Meet Karanveer Singh and Charanveer Singh #MubarakanFirstLook @MubarakanFilm #SonyPicturesNetworksProductions #Cine1Studios pic.twitter.com/DLe5Q5Lvsu
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 24, 2016
वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन कपूर की कामयाबी का ग्राफ इनकी तुलना में कुछ पीछे रह गया है. ऐसे में बज्मी की इस कॉमेडी फिल्म से अर्जुन कपूर को बहुत उम्मीदें हैं.