रणवीर सिंह की फिल्म 83 का सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के सारे पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल है. कबीर सिंह की इस फिल्म को कितने बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी है, उसको इसी बात से समझा जा सकता है कि फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. 83 हिंदी, तमिल और तेलगू में रिलीज की जाएगी.
किसी भी फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज करने का यही मतलब होता है कि फिल्म के मार्केट बेस को बढ़ाया जाए जिससे फिल्म पूरे देश में बेहतरीन परफॉर्म करे. 83 से पहले साहो और सलमान की दबंग 3 को भी तीन भाषाओं में रिलीज किया गया था. लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता हो कि तीन भाषाओं फिल्म रिलीज करने का चलन कोई नया नहीं है. बल्कि बॉलीवुड ने 60 साल पहले ही ये कारनामा कर दिखाया था.
तीन भाषाओं में रिलीज हुई थी मुगले आजम
हम बात कर रहे हैं सुपरहिट फिल्म मुगले आजम की जिसको उस जमाने में तीन भाषाओं में बनाने के चलते तीन बार शूट किया गया. जी हां, एक ही फिल्म को तीन बार शूट सिर्फ इसलिए किया गया जिससे फिल्म को तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जा सके. बता दें कि फिल्म को हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में रिलीज करने की योजना बनाई गई थी.
तमिल वर्जन रहा था फ्लाप
अब डायरेक्टर के आसिफ के लिए मुगले आजम का हिंदी वर्जन तो काफी सफल साबित हुआ लेकिन तमिल वर्जन बुरी तरह पिट गया. फिल्म को जैसे रिस्पांस हिंदीभाषी के बीच मिला, वो कमाल तमिल भाषा में नहीं देखने को मिला. इसके बाद मुगले आजम को अंग्रेजी मे भी बनाने की तैयारी की गई लेकिन बाद में इस फिल्म को अंग्रेजी में नहीं बनाया जा सका क्योंकि ना तो इसके लिए डबिंग करवाई जा सकी और ना ही किसी ब्रिटिश एक्टर को बुलाया जा सका. वैसे बता दें कि उस जमाने में मुगले आजम को पूरे 1.5 करोड़ के बजट पर बनाया गया था. फिल्म उस जमाने की सबसे महंगी फिल्म बताया जाता है.