scorecardresearch
 

'मुझसे शादी करोगे' के बाद बलराज से मैरिज का है इरादा? अंकिता ने बताया

अंकिता श्रीवास्तव घर में आई तो बतौर कंटेस्टेंट थीं, लेकिन फिनाले में बलराज स्याल ने उनसे अपने प्यार का इजहार कर दिया था.

Advertisement
X
अंकिता श्रीवास्तव
अंकिता श्रीवास्तव

Advertisement

रियलिटी शो में जोड़ियां बनना कोई नई बात नहीं है. टीवी रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में बलराज स्याल और अंकिता श्रीवास्तव की जोड़ी सबकी जुबान पर है. अंकिता श्रीवास्तव घर में आई तो बतौर कंटेस्टेंट थीं, लेकिन फिनाले में बलराज स्याल ने उनसे अपने प्यार का इजहार कर दिया था. बलराज ने साफ कहा था कि उनकी घर में अंकिता से अच्छी बॉन्डिंग है.

अंकिता और बलराज ने दोनों को पसंद किया था और घर से बाहर आ गए थे. अब अंकिता श्रीवास्त ने अपने कनेक्शन के बारे में खुलकर बात की है. स्पॉटबॉय के साथ अपने इंटरव्यू में अंकिता श्रीवास्तव ने कहा, 'बलराज और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं. इसलिए हम दोनों ने एक दूसरे को फिनाले एपिसोड में चुना था. अब इसका ये मतलब नहीं है कि हम सगाई या शादी करने जा रहे हैं. '

Advertisement

अंकिता ने आगे कहा, 'हम दोनों की मुलाकात एक रियलिटी शो में हुई है. मुझे बलराज की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं पता. मैं अपनी दोस्ती को कुछ समय देना चाहती हूं और उसके बारे में सब कुछ जानना चाहती हूं.'

View this post on Instagram

Mock it like Ankita ❤️ " @biggbossjassos @shivamsri_official @endemolshineind @shehnaazgill @colorstv @parasvchhabrra @mujhse.shaadi.kroge @mujhseshaadikarogecolors .. .. [ #ankitasrivastava ] [ #mujhseshaadikaroge ] [ #mujhseshaadikarogi ] [ #colourstv ] [ #endemolshineindia ]

A post shared by Ankita Srivastava (@actor_ankita) on

कोरोना: कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर तापसी ने कही ये बात

कोरोना के चलते अस्पताल की कमी पड़ी तो? अमिताभ ने शेयर किया आइडिया

अंकिता श्रीवास्तव ने कहा, 'मैं काफी मैच्योर हूं. एक शो में जाकर किसी से शादी नहीं कर लूंगी जिसके बारे में मैं कुछ जानती ही नहीं हूं. मैं इससे इनकार नहीं करूंगी कि मेरी बलराज के प्रति फीलिंग है. जिस तरह उसने घर में मेरा ख्याल रखा और मैंने उसका इसका मतलब है हम दोनों का एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है.'

Advertisement
Advertisement