कोरोना वायरस की वजह से कलर्स के स्वंयवर शो मुझसे शादी करोगे को आनन फानन में ऑफएयर किया गया. शो पहले 27 मार्च को बंद होना था. लेकिन टीवी प्रोड्यूसर्स की मीटिंग के बाद सभी शोज की शूटिंग 19 से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद मुझसे शादी करोगे को मेकर्स ने फटाफट रैप करने की कोशिश की.
स्वयंवर शो के फिनाले में क्या हुआ?पारस छाबड़ा-शहनाज गिल के स्वयंवर शो के फिनाले एपिसोड में क्या होगा, इसकी जानकारी सामने आई है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनाले के दिन शहनाज गिल को कोई दूल्हा नहीं मिला. शो में उनके लिए तेहरान, बलराज और मयूर मौजूद थे. लेकिन शहनाज ने तीनों ही लड़कों को कैंसल करते हुए कहा कि उनका दिल अभी भी सिद्धार्थ शुक्ला के लिए धड़कता है.
View this post on Instagram
पारस ने अपनी स्टाइलिस्ट को दिया धोखा? एक्स गर्लफ्रेंड ने बताया सच
बात करें पारस छाबड़ा की तो, पारस ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में आईं आंचल खुराना को सलेक्ट किया. शो में उनके लिए अंकिता श्रीवास्तव, हिना पांचाल, शिवानी झा, नवदीश कौर, संजना गलरानी मौजूद थे. लेकिन पारस को सभी लड़कियों के मुकाबले आंचल खुराना का बेबाक अंदाज पसंद आया. पारस की नवदीश कौर से भी अच्छी पटती है. लेकिन फिनाले में पारस ने आंचल को चुना.
वायरल हुई पूनम पांडे की 'Corona Kiss' फोटो, नए बॉयफ्रेंड संग इस अंदाज में दिखीं
इसके अलावा मुझसे शादी करोगे से एक और कपल निकला है. वो हैं बलराज और अंकिता श्रीवास्तव. शो में दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिखी है. रिपोर्ट के अनुसार, बलराज अंकिता ने एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स को कबूला. इसके बाद वे दोनों शो से बतौर कपल बाहर निकले. बता दें, इस स्वयंवर शो को शुरुआत से ट्रोल किया जा रहा था. लेकिन शो इस तरीके से अचानक बंद हो जाएगा, ये किसी ने सोचा नहीं था.