रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है. पारस छाबड़ा संग समय बिताने के लिए घर की लड़कियों में लड़ाई हो रही है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां चारों लड़कियां एक-दूजे पर कीचड़ उछाल रही हैं.
शो मुझसे शादी करोगे में हाईवोल्टेज ड्रामा
शुक्रवार के एपिसोड में गौतम गुलाटी ने शो का नया ट्विस्ट खोला था. जिसके मुताबिक, अब शहनाज गिल और पारस छाबड़ा पूरा समय घर में मौजूद नहीं रहेंगे. कंटेस्टेंट्स को पारस-शहनाज के साथ समय बिताने के लिए उसे कमाना होगा. इसी वजह से पारस संग वक्त बिताने के लिए लड़कियों में जंग छिड़ गई है. कंटेस्टेंट हिना ने बड़ा कमेंट करते हुए कहा- पारस को वही लड़कियां चाहिए जो हर किसी के साथ ना रहती हो. जो आसानी से एवेलेबल होती हैं वो नहीं.
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के ऑनस्क्रीन पति ने छोड़ा शो, कहां हम कहां तुम को कहा अलविदा
#ParasChhabra ke saath time spend karne ko lekar ladkiyon ke beech hui argument😨
Dekhiye kya hoga is behas ka anjaam #MujhseShaadiKaroge mein aaj raat 10:30 baje sirf #Colors par.#ParasKiShaadi
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/0rdnPSUMyT
— COLORS (@ColorsTV) March 2, 2020
हिना के इसी बयान पर संजना गलरानी भड़क जाती हैं. वे जोर-जोर से चिल्लाने गलती हैं. संजना को 'ईजली एवेलेबल' कमेंट से काफी परेशानी होती है. संजना का भड़कना था तो जसलीन मथारू ने भी अपनी आवाज उठानी थी. इसके बाद जसलीन भी अपना रोना रोती हैं. वे संजना के गुस्से पर सवाल उठाती हैं. जसलीन ने कहा- अभी अपने कैरेक्टर पर बात आई तो बड़ी मिर्ची लगी है. जब मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठाई तब कुछ नहीं. मेरे कैरेक्टर का क्या?
जैस्मिन भसीन ने बताई नागिन 4 छोड़ने की वजह, क्या शो में करेंगी कमबैक?
बता दें, जसलीन मथारू और संजना गलरानी की पहले दिन से नहीं बनती है. वे शो में अक्सर लड़ती-झगड़ती नजर आती हैं. पारस छाबड़ा संग जसलीन और संजना दोनों की केमिस्ट्री अच्छी लगती है. इसलिए जसलीन-संजना के बीच शो में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है.