scorecardresearch
 

मुझसे शादी करोगे में बस ढोंग कर रहे थे पारस छाबड़ा? दोस्त ने बताया

पारस के दोस्त ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उनका ये खुलासा कई फैंस का दिल तोड़ सकता है और उठा सकता है रियलिटी शो से उनका विश्वास.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

Advertisement

पारस छाबड़ा का रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे खत्म हो गया है. शो की विजेता आंचल खुराना बनी हैं. लेकिन शो खत्म होने के बाद आंचल ने पारस को अपना सिर्फ एक दोस्त बता दिया है. अभी तक फैंस को ये बात हजम भी नहीं हुई थी कि अब पारस छाबड़ा के दोस्त ने एक और झटका दे दिया है.

पारस ने मुझसे शादी करोगे में किया ड्रामा?

पारस के दोस्त ने स्पॉटबॉय को बताया है कि पारस मुझसे शादी करोगे में आई किसी भी लड़की में इंट्रेस्टेड नहीं थे. उनके मुताबिक पारस ने उन्हें ये सब शो की शुरूआत में ही बता दिया था. वो कहते हैं- ये मुझसे शादी करोगे के शुरुआती दिनों की बात है. वैसे तो फोन नहीं ले जा सकते थे लेकिन उसने मुझे एक बार कॉल किया था अपनी वैनिटी वैन से. उसने बताया था कि उसे किसी भी लड़की में इंट्रेस्ट नहीं है.

Advertisement

अब शो खत्म होने के बाद ये बात हैरान करती है क्योंकि जनता ने ना सिर्फ ये शो देखा है बल्कि कई ने तो वोटिंग कर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाने की पूरी कोशिश भी की है. ऐसे में इन चीजों का बाहर आना शो की विश्वसनीयता को कम करता है और लोगों के मन में संदेह पैदा करता है.

कोरोना: प्रियंका-निक को सताई लोगों की चिंता, वीडियो के जरिए लिया हालचाल

कोरोना के कोहराम के बीच अनिल-अनुपम की मस्ती करते हुए वीडियो वायरल

दर्शकों को नहीं भाया मुझसे शादी करोगे

वैसे देखा जाए तो मुझसे शादी करोगे को जनता ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. शो की टीआरपी देख ये साफ पता चल रहा था कि बिग बॉस में धमाल मचाने वाले पारस और शहनाज यहां फीके पड़ गए थे. शहनाज को लेकर तो बार-बार ये कहा गया था कि वो शो में मस्ती नहीं कर रही हैं और ना ही उनका मन लग रहा है. हर कोई शो में उनकी उस मस्ती को मिस कर रहा था जो वो सिद्धार्थ के साथ किया करती थीं.

लेकिन पारस के दोस्त की बातें जानने के बाद तो यही लगता है कि ये रियलिटी शो सिर्फ एक ड्रामा था जहां दिखावे के लिए स्वयंवर रखा गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement