scorecardresearch
 

मुझसे शादी करोगे: शहजादा ने शहनाज को बताया मैनरलेस, फैंस ने लगा दी उसकी क्लास

मुझसे शादी करोगे को टीआरपी चाहे ज्यादा मिलती नहीं दिखाई दे रही हो लेकिन शो से जुड़ी हर खबर सुर्खियां तो बटोर ही रही है. अब शहजादा ने शहनाज को मैनरलेस लड़की बता दिया है.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

शो मुझसे शादी करोगे में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी शो को देख दर्शक ज्यादा इंप्रेस नहीं हैं. वो पुरानी वाली शहनाज को भी मिस कर रहे हैं और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी मस्ती भी. लेकिन जैसे बिग बॉस के घर में शहनाज को कई मौको पर टारगेट किया जाता था, वैसा ही कुछ मुझसे शादी करोगे में देखने को मिल रहा है.

शहजादा की शहनाज के लिए विवादित टिप्पणी

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आने वाले शहजादा ने शहनाज को लेकर विवादित बात बोल दी है. उन्होंने शहनाज को एक मैनरलेस लड़की बता दिया है. अब शहजादा ने ऐसा इसलिए बोला है क्योंकि शहनाज ने उन्हें कह दिया था कि वो किसी भी लड़के से जल्दी इंप्रेस नहीं होती हैं. सिर्फ यही नहीं शहनाज ने यहां तक कह दिया था कि वो इस समय शहजादा और दूसरे वाइल्ड कार्ड एंट्री को ज्यादा भाव नहीं देंगी. लगता है शहजादा को शहनाज का ये रूखापन ज्यादा रास नहीं आया. इसलिए उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर शहनाज को मैनरलेस लड़की बता दिया.

Advertisement

ट्रोल हो रहे शहजादा

लेकिन शहजादा को शहनाज को ऐसा बोलना भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. शहनाज गिल के फैंस शहजादा को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें नल्ला बता रहा है तो कोई उन पर सवालों की बौछार कर रहा है. एक यूजर तो शहजादा से काफी परेशान हो गया है. वो लिखता है- आपने शो में बस दो दिन बिताए हैं और आप चाहते हैं कि शहनाज आपके साथ कनेक्ट करने लगे. ये कैसे हो सकता है. आप जानते हैं कि शहनाज के दिल में पहले से कोई और है. आप मेकर्स की वजह से शहनाज को इंप्रेस नहीं कर पाए, तो उसका गुस्सा आप शहनाज पर निकाल रहे हो, ये ठीक बात नहीं है.

गौमूत्र से कोरोना ठीक करने का वीडियो वायरल, ऋचा चड्ढा बोलीं- ऐसा नहीं हो सकता

कोरोना से डरना नहीं लड़ना है, अमिताभ बच्चन ने दिया एकजुटता का संदेश

बताते चलें कि इस समय सोशल मीडिया पर मुझसे शादी करोगे का एक प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. प्रोमों में दिखाया गया है 4 लड़को को एविक्ट कर दिया जाएगा. हैरानी इस बात की है कि वीडियो में गौतम इसका जिम्मेदार खुद शहनाज को बता रहे हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

Bani @shehnaazgill reason for the elimination of four male contestants from the house of #MujhseShaadiKaroge. Who will those contestants be? Watch it on #Colors, every Mon-Fri at 10:30 PM. #ShehnaazKiShaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

वैसे खबरें तो ऐसी आ रही हैं कि मुझसे शादी करोगे बहुत जल्द बंद हो सकता है. शो दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब साबित हुआ है जिसके चलते मेकर्स कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement