scorecardresearch
 

Mujhse Shaadi Karoge: पारस-जसलीन की बढ़ती नजदीकियों से परेशान ये कंटेस्टेंट, दिया अल्टीमेटम

Mujhse Shaadi Karoge: अंकिता श्रीवास्तव पारस छाबड़ा और जसलीन मथारू की बढ़ती नजदीकियों को देख परेशान हैं. पारस और जसलीन की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के बाद से अंकिता के होश उड़े हुए हैं.

Advertisement
X
Mujhse Shaadi Karoge: पारस छाबड़ा-जसलीन मथारू
Mujhse Shaadi Karoge: पारस छाबड़ा-जसलीन मथारू

Advertisement

टीवी शो मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे हैं. रियलिटी शो में आई हर लड़की पारस का दिल जीतना चाहती है. सभी लड़कियों में से जसलीन मथारू हैंडसम हंक पारस छाबड़ा के करीब आने में कामयाब होती दिख रही हैं. लेकिन इससे शो की कंटेस्टेंट अंकिता श्रीवास्तव को जलन हो रही है.

अंकिता श्रीवास्तव पारस छाबड़ा और जसलीन मथारू की बढ़ती नजदीकियों को देख परेशान हैं. पारस छाबड़ा और जसलीन मथारू की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के बाद से अंकिता के होश उड़े हुए हैं. बीते एपिसोड में अंकिता पारस को अपनी परेशानी बताते हुए दिखीं.अंकिता ने पारस को अल्टीमेटम देते हुए कहा- मुझे मेरा टाइम चाहिए. मैं बहुत प्रैक्टिकल लड़की हूं. आपको लगता है कि मैं इससे भी बात करूं और उससे भी. मुझे गुस्सा आता है. बता दें, जसलीन मथारू पारस के साथ स्पीड डेट पर जाने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं.

Advertisement

पारस छाबड़ा की दुल्हन बनेंगी जसलीन मथारू? अनूप जलोटा संग रिश्ते का किया था दावा

View this post on Instagram

@parasvchhabrra aur @jasleenmatharu ki karaari chemistry dekh, #AnkitaSrivastav ka chad gaya paara! Kya Ankita ki yeh harkat dekh, #ParasChhabra bachayengey unhe nomination se? Dekhiye #MujhseShaadiKaroge, aaj Raat 10:30 baje sirf #Colors par. #ParasKiShaadi Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

जसलीन-पारस की शादी नहीं होने देना चाहते अनूप जलोटा

उधर, भजन सम्राट अनूप जलोटा पारस और जसलीन के शादी करने से खुश नहीं हैं. अनूप जलोटा ने कहा- जसलीन ने शो मुझसे शादी करोगे में जाने से पहले मुझसे बात की थी. लेकिन हमने शो की डिटेल्स के बारे में बात नहीं की थी. इसलिए मुझे नहीं पता था कि पारस छाबड़ा ही वो लड़का है जो किसी एक कंटेस्टेंट से शादी करेगा. मैंने पारस के बारे में जो भी सुना है उसके बाद से मैं जसलीन के भविष्य को लेकर चिंतित हूं. 

जसलीन-पारस की शादी के खिलाफ अनूप जलोटा, बताया किस बात से हैं परेशान?

''मुझे पता चला है कि वो कैसे लड़कियों को स्विच करता है. उसके ट्रैक रिकॉर्ड से पता चलता है कि वो लॉयल नहीं है. मैं इसलिए भी चिंतित हूं क्योंकि मैं जसलीन का टीचर हूं. एक गुरु का फर्ज होता है कि वो अपने शिष्य का ध्यान रखे.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement