scorecardresearch
 

आंचल खुराना का शहनाज गिल पर वार, कहा- 'लड़कियों का किया करेक्टर एसिनेशन'

मुझसे शादी करोगे काफी विवादित शो रहा है. शो खत्म होने के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का काम जारी है. अब शो की विजेता आंचल ने शहनाज पर तीखा वार किया है.

Advertisement
X
आंचल खुराना और शहनाज गिल
आंचल खुराना और शहनाज गिल

Advertisement

टीवी रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे खत्म हो गया है लेकिन इससे जुड़े विवाद अभी भी सामने आ रहे हैं. रियलियी शो की विजेता आंचल खुराना ने पहले ये कह सभी को चौंका दिया था कि पारस छाबड़ा उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब उन्होंने शहनाज गिल पर तीखा वार किया है. उन्होंने शहनाज पर ही लड़कियों का करेक्टर एसिनेशन करने का आरोप लगा दिया है.

आंचल ने क्यों किया था अंकिता को बदनाम?

स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान आंचल ने शो से जुड़े कई विवादों पर अपना पक्ष रखा है. शो के दौरान शहनाज ने आंचल पर अंकिता की बदनामी करने का आरोप लगाया था. इस पर आंचल कहती हैं- शो में मेरी पारस के साथ एक डेट थी. डेट के दौरान पारस ने मुझसे पूछा था कि मैं अंकिता श्रीवास्तव के बारे में क्या सोचती हूं. इस पर मैंने यही बोला था अंकिता लड़कों के साथ काफी सहज हैं. वो बलराज से भी किस करने को कहती हैं और पारस को भी. वो काफी फ्रैंक नेचर की हैं.

Advertisement

कोरोना पर वायरल हुआ ये पंजाबी गाना, सुनकर थिरकने को हो जाएंगे मजबूर

कंगना बोलीं- निर्भया के परिवार को सात सालों तक प्रताड़ित किया गया

शहनाज ने किया लड़की का करेक्टर एसिनेशऩ

आंचल के मुताबिक शहनाज ने इसी बात को मुद्दा बना लिया था और उन पर अंकिता का करेक्टर असिनेशन करने का आरोप लगा दिया. आंचल यही नहीं रुकीं, उन्होंने शहनाज गिल पर ही लड़कियों का करेक्टर एसिनेशन करने का दावा कर दिया. वो कहती हैं कि शहनाज ने शो के दौरान कई बार ये सवाल उठाया था कि कोई भी लड़की यहां सती सावित्री नहीं है. आंचल की माने तो ये बोलना भी करेक्टर असिनेशन ही है.

वैसे शो के दौरान शहनाज और उनके भाई ने अंकिता को पारस के साथ जोड़ने की काफी कोशिश की थी. इस पर आंचल कहती हैं- शहनाज और उनके भाई अंकिता को पारस पर थोपने की लगातार कोशिश कर रहे थे. शहनाज खुद तो शुक्ला के चक्कर में बैठी थी, उनके लिए जो अंदर लड़के थे, उन्होंने उन में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया, बल्कि पूरे समय पारस को अंकिता के साथ फिट करने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement