देश एक मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की शादी हो रही है. मुंबई में सिद्धि विनायक को शादी का पहला न्योता देने के बाद मुकेश अंबानी दूसरे मेहमानों को न्योता दे रहे हैं. मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ चेन्नई पहुंचे. जहां उन्होंने डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन को बेटे की शादी का न्योता दिया. एमके स्टालिन ने अंबानी परिवार संग मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
तस्वीरें शेयर कर एमके स्टालिन ने लिखा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मिलने का सौभाग्य." मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के बेटे आकाश 9 मार्च 2019 को कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से मुंबई में शादी करेंगे. शादी के जश्न का आयोजन मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर कॉम्प्लेक्स में होगा.
It was a pleasure to receive a courtesy call from Thiru Mukesh Ambani, Chairman Reliance Industries Limited, in Chennai earlier this evening. pic.twitter.com/acjKFLjzX9
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 11, 2019
बता दें कि आकाश अंबानी की शादी उनकी बहन ईशा की शादी के तीन महीने बाद हो रही है. ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल संग 12 दिसंबर को शादी की थी. ईशा की शादी साल 2018 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. साल 2019 में आकाश अंबानी की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. आकाश अंबानी और श्लोका ने साल 2018 में सगाई की थी. इस सगाई का जश्न अंबानी परिवार ने इटली में मनाया था.