scorecardresearch
 

बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी ने मुंबई पुलिस को बांटी 50 हजार किलो मिठाई

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. श्लोका, मोना और रसेल मेहता की बेटी हैं. शादी की तैयारियां और सेलिब्रेशन जोरों पर है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के हर पुलिस स्टेशन में इन डिब्बों को पहुंचाया गया है.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी

Advertisement

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी से पहले मुंबई पुलिस के अधिकारियों को स्वीट सरप्राइज़ दिया. मुकेश ने मुंबई पुलिस अधिकारियों को 50,000 मिठाई के डिब्बे बांटे हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी रचाएंगे. श्लोका, मोना और रसेल मेहता की बेटी हैं. शादी की तैयारियां और सेलिब्रेशन जोरों पर है.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के हर पुलिस स्टेशन में इन डब्बों को पहुंचाया गया है. एक पुलिसवाले ने बताया, "मुझे ये डिब्बा पुलिस स्टेशन से मिला था और ये भी कहा गया कि ये अंबानी परिवार के पास से आया है क्योंकि उनके बेटे की शादी है. इन स्वीट बॉक्सेस पर शुभकामनाओं की उम्मीद करते हुए  पूरे अंबानी परिवार का नाम लिखा हुआ था जिसमें मुकेश, नीता, आकाश और अनंत का नाम शामिल था.

Advertisement

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के आधिकारिक वेडिंग कार्ड के हिसाब से तीन दिनों का वेडिंग सेलेब्रेशन 9 मार्च से शुरु हो जाएगा.  9 मार्च को 3.30 बजे मंगल बारात होगी जिसके बाद 6.30 बजे डिनर का इंतजाम होगा और फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा.  10 मार्च को शाम 6.30 बजे वेडिंग सेलेब्रेशन्स(मंगल पर्व) शुरु होगा और एक बार फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा.

View this post on Instagram

#shlokamehta with her parents and #Akashambani with his parents #mukeshambani #nitaambani today for Anna dan function held at Jio garden for thousands of underprivileged school kids @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इसके बाद 11 मार्च को आकाश और श्लोका का वेडिंग रिसेप्शन (मंगल आशीर्वाद) होगा. इससे पहले स्विटज़रलैंड में शानदार प्रीवेडिंग समारोह के बाद अंबानी और मेहता परिवार ने एक हैरी पॉटर थीम पार्टी भी दी थी जिसमें पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने परफॉर्म किया था. शाहरुख खान जैसे कई नामी सितारे भी इस मौके पर मौजूद थे. इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के आशीर्वाद के लिए एक पूजा का आयोजन भी किया गया था.

Advertisement
Advertisement