scorecardresearch
 

ईशा अंबानी की शादी, सचिन से हिलेरी क्ल‍िंटन तक, पहुंचे ये मेहमान

मुकेश अंबानी आज अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी का ब्याह रचा रहे हैं. इस दौरान तमाम हस्त‍ियां मेहमान के रूप में अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचीं.

Advertisement
X
अपनी फैमिली के साथ सचिन तेंदुलकर
अपनी फैमिली के साथ सचिन तेंदुलकर

Advertisement

देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी आज अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी का ब्याह रचा रहे हैं. इस दौरान मुंबई स्थ‍ित अंबानी के घर यानी एंटीलिया इमारत में पीरामल परिवार धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा. अंबानी परिवार की ओर से मुकेश, अनिल, आकाश और अनंत ने बारात का स्वागत किया. अब शादी की रस्में पूरी हो रही हैं. इसके बाद रात 8.30 बजे  आशीर्वाद समारोह आयोजित होगा.

पहुंचे ये मेहमान

अंबानी परिवार के इन खुश‍ियों भरे पलों में शामिल होने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और अमेर‍िका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्ल‍िंटन पहुंचीं. उनका स्वागत अनिल अंबानी ने किया. इसके अलावा अमिताभ-जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, नाव्या नवेली नंदा, आमिर खान, किरण राव, कियारा आडवाणी, अभ‍िषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, निक जोनस प्रियंका चोपड़ा, हरभजन सिंह, गीता बसरा, सचिन तेंदुलकर, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, वैभवी मर्चेंट आदि भी पहुंचे.

Advertisement

यूं घोड़ी पर बैठ ईशा के दूल्हे का इंतजार करते दिखे अनंत अंबानी

ऐसी है तैयारी

करीब आधा किमी की इस बारात में तमाम आकर्षण दिखाई द‍िए. इस पूरे रास्ते में विशेष सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है. इस रास्ते में आम वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, आज रात ही ईशा अंबानी की विदाई होगी. 

View this post on Instagram

✨❤️✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

ईशा-आनंद के संगीत में भव्य महाआरती, विदेशी मेहमान भी हुए शामिल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बारात लेकर पहुंचे आनंद पीरामल सभी से गले मिले. दूल्हे राजा आनंद पीरामल के चेहरे को मीडिया और फोटोग्राफर्स से छ‍िपाने की कोश‍िश की गई थी. 

ऐसे हैं सुरक्षा के इंतजाम

इमारत के बाहर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. मुंबई पुलिस और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स के अलावा सुरक्षा के लिए इंटरनेशनल सिक्योरिटी एजेंसीज की भी मदद ली गई है.

ईशा-आनंद की शादी: रोशनी से जगमगाया एंटीलिया, फूलों से खास सजावट

एंटीलिया की खास सजावट की गई है.  तस्वीरों में देखें कैसे जगमगाती लाइट्स और फूलों की सजावट ने एंटीलिया की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. फूलों और लाइट्स की झालरों के बीच दिये की रोशनी से नजारा और भी खूबसूरत हो गया है. दियों को यैलो और ऑरेंज फूलों से सजाया गया है.

बता दें कि 8-9 दिसंबर को उदयपुर में दोनों की आलीशान प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई. जिसमें बॉलीवुड के नामी सितारों ने शिरकत की. ईशा की शादी मुंबई में उनके बहुमंजिला घर एंटीलिया में हो रही है. ग्रैंड वेडिंग से पहले एंटीलिया दुल्हन की तरह सज गया है. एंटीलिया को खूबसूरत फूलों और लाइट्स से सजाया गया है.

Advertisement
Advertisement