scorecardresearch
 

महिलाएं इतनी मासूम भी नहीं जितना दिखने की कोशि‍श करती हैं: मुकेश भट्ट

इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न मामले को लेकर मुकेश भट्ट के बयान पर मचा बवाल, फिर ऐसे दी सफाई.

Advertisement
X
मुकेश भट्ट
मुकेश भट्ट

Advertisement

हॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हार्वे विंस्टन के यौन शोषण मामले का खुलासा होने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस मुद्दे को लेकर बहस सी छि‍ड़ गई है.

बॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच और यौन शोषण पर कई एक्टर्स के खुलासे पर बहस अभी धमी ही नहीं थी कि अब बॉलीवुड डायरेक्टर मुकेश भट्ट ने इस पर एक विवादित बयान दे दिया है.

फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन मुकेश भट्ट से जब इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर एक विवादित बयान दे डाला, मुकेश भट्ट ने कहा- 'इस विषय पर हम लोग क्या कर सकते हैं, किसी का शोषण ना हो इसलिए अब डायरेक्टर्स के ऑफिस के बाहर मोरल पुलिसिंग भी तो नहीं बैठा सकते.' महेश भट्ट ने आगे कहा, 'मैं यह नहीं कहता कि महिलाओं का शोषण करने वाले पुरुष समाज में नहीं होते. ये शोषण सदियों से होता चला आ रहा है, लेकिन आज के दौर में महिलाएं भी उतनी मासूम और सीधी सादी नहीं हैं जितनी दिखने की कोशि‍श करती हैं . समाज में अच्छे बुरे हर तरह के इंसान मौजूद हैं, इसलिए कुछ चालाक महिलाएं पुरुषों का  शोषण भी करने वाली होती हैं.'

Advertisement

बॉलीवुड स्ट्रगलर निकला आलिया का दुश्मन, दी थी गोलियों से भूनने की धमकी

ये बयान देते ही मुकेश भट्ट की इस कदर आलोचना हुई कि उन्हें अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी. मुकेश भट्ट ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाल कर उसे पेश किया गया. उन्होंने कहा, 'मेरा ये कहना साफ था कि पहले तो इंडस्ट्री में यौन शोषण जैसी घटनाएं होनी ही नहीं चाहिए. और दूसरी बात यौन उत्पीड़न लिंग पर आधारित तो बिलकुल नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसका शि‍कार महि‍ला और पुरुष दोनों हो सकते हैं. महेश भट्ट बोले, मुझे बिलकुल पसंद नहीं जब कोई किसी बात का गलत मतलब निकालता हो, खास तौर पर तब जब ये बेहद संवेंदनशील मामला हो.

डायरेक्टर ने रखी 'छोटे कपड़े' की शर्त, प्रियंका नहीं मानीं तो छिनीं 10 फिल्में

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस प्रि‍यंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि एक जाने माने डायरेक्टर की शर्त ना माने जाने पर प्रि‍यंका चोपड़ा को बॉलीवुड की 10 बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement