scorecardresearch
 

सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से हुई पूछताछ, कही ये बात

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का बयान सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिकॉर्ड किया गया है. वे सुशांत को एक फिल्म में डायरेक्ट कर चुके हैं. ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. मुकेश ने उन्हें एक इंटेलीजेंट एक्टर बताया.

Advertisement
X
मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत सोर्स इंस्टाग्राम
मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का बयान रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने कहा कि वे सुशांत को एक फिल्म में डायरेक्ट कर चुके हैं. ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. मुकेश ने उन्हें एक इंटेलीजेंट एक्टर बताया. मुकेश ने इसके अलावा कहा कि उनके सुशांत के साथ पॉजिटिव संबंध थे. उन्होंने सुशांत की हेल्थ को लेकर कोई बात नहीं कही.

बता दें कि कुल 10 लोगों के बयान को अब तक सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने कहा कि वो फोन फ्रेंडली इंसान नहीं थे. वे प्लेस्टेशन काफी खेलते थे. उनकी एस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी थी. जब वे एस्ट्रोनॉमी, प्लेस्टेशन या रीडिंग में मशगूल होते थे तो फोन नहीं उठाता थे. 27 मई को मुकेश के बर्थ डे पर सुशांत ने उन्हें विश किया था और दोनों ने फोन पर बात की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Sushant was like a brother to me, it is so unfortunate and heartbreaking and I cannot even put it down in words. Sushant was an introvert but he was really intelligent and talented beyond words.The Industry has lost a gem, an irreplaceable gem. Deeply saddened and shocked. I still can’t believe it. Our endless conversations have come to an abrupt end. I hope you are in a better place my brother , will always miss you and love you. ❤️मेरा भाई

A post shared by Mukesh Chhabra CSA (@castingchhabra) on

सोसाइटी के लिए काफी कुछ करना चाहते थे सुशांत

सुशांत समाज के लिए काफी कुछ करना चाहते थे जैसे कि वे 100 बच्चों को नासा भेजना चाहते थे. सुशांत काफी इंट्रोवर्ट इंसान थे और वे लोगों से काम की बात तो कर लिया करते थे लेकिन अपने साथ काम करने वाले लोगों से कुछ भी पर्सनल शेयर नहीं करते थे. माना जा रहा है कि सुशांत के करियर के शुरुआती दौर में काम कर चुके लोगों से भी इस मामले में पूछताछ हो सकती है.

सुशांत के घर से 4-5 डायरी भी मिली हैं. वो इन डायरीज में किताबों से कुछ महत्वपूर्ण चीजें लिखा करते थे. इसके अलावा उनके घर से रसीद मिली है. ये रसीद उस एक करोड़ की डोनेशन की है जो सुशांत ने नागालैंड सरकार को दान दिए थे. हालांकि अभी तक कुछ भी डिप्रेशन या सुसाइड से जुड़ी कोई चीज सुशांत के घर से नहीं मिली है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement