इन दिनों बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों के हिट गानों को रीक्रिएट करने का ट्रेंड चल पड़ा है. अब स्ट्रीट डांसर फिल्म में 90 के दशक के पॉपुलर सॉन्ग 'मुक्काला मुकाबला' को रीक्रिएट किया जाएगा. इस गाने को प्रभु देवा पर फिल्माया जाएगा. इससे पहले वरुण धवन की बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म के लिए संजय दत्त के 'तम्मा तम्मा' गाने को रीक्रिएट किया जा चुका है.
'मुक्काला मुकाबला' सॉन्ग 1994 में रिलीज तमिल फिल्म Kadhalan का है. हिंदी में डब करने पर इस गाने का नाम 'हमसे है मुकाबला' हुआ था. इस गाने पर प्रभुदेवा ने जबरदस्त डांस किया था और यह उस समय का बहुत बड़ा हिट सॉन्ग साबित हुआ था. इस गाने को ए आर रहमान ने कंपोज किया था.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया, ''फिल्म में एक स्थिति आ जाती है जहां पर प्रभु देवा अपने डांस मूव दिखाते हैं और इसलिए गाने को वापस लाने की जरूरत पड़ी. ऑडियंस को इस गाने की कोरियोग्राफी अच्छी लगेगी. इसके साथ ही गाने के नए वर्जन को उतना ही प्यार मिलेगा जितना ओरिजनल वर्जन को मिला था.''
रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण इन दिनों दुबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार, यह बॉलीवुड की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. इसी दिन कंगना रनौत की 'पंगा' फिल्म रिलीज हो रही है. इससे पहले ये फिल्म 8 नवंबर, 2019 को रिलीज होने वाली थी.